Home » अन्य » Hanuman Bahuk: बीमारियों से छुटकारा दिलाता है हनुमान बाहुक, जान लें करने का समय और विधि

Hanuman Bahuk: बीमारियों से छुटकारा दिलाता है हनुमान बाहुक, जान लें करने का समय और विधि

News Portal Development Companies In India
Hanuman Bahuk

Hanuman Bahuk: हिंदू धर्म में हनुमान जी को भगवान शिव के 11वां रूद्र अवतार माना जाता है। हनुमान जी को बजरंगबली, संकट मोचन, पवन पुत्र, अंजनी पुत्र आदि नामों से पुकारा जाता है। बजरंग बली को प्रसन्न करने के लिए मंगलवार का दिन बहुत अच्छा माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि सच्चे मन से बजरंगबली की पूजा करने से जीवन की बड़ी से बड़ी समस्या दूर हो जाती है और सब कुछ मंगलमय होने लगता है। वहीं अगर व्यक्ति के जीवन से बीमारी या समस्या खत्म नहीं हो रही है तो उसे मंगलवार के दिन हनुमान बाहुक का पाठ करना चाहिए। धार्मिक मान्यता है कि इससे आपकी सभी समस्याएं दूर हो जाती हैं।

इसे भी पढ़ें- Mahakumbh 2025: मौनी अमावस्या पर होगा दूसरा अमृत स्नान, जानें डेट और महत्व

तुलसी दास ने की थी हनुमान बाहुक की रचना

हनुमान बाहुक पाठ की रचना गोस्वामी तुलसीदास ने की थी। ऐसा कहा जाता है कि एक बार कलियुग के प्रकोप से तुलसीदास को रोग और शारीरिक पीड़ा हुई, तब उन्होंने इससे बचने के लिए  हनुमान बाहुक की रचना की थी। यह भी कहा जाता है कि इस स्त्रोत को पढ़ने से तुलसीदास के सारे शारीरिक कष्ट दूर हो गये थे।

 कब और कैसे करें

मंगलवार के दिन स्नान करने के बाद हनुमान जी की मूर्ति के सामने एक पात्र में पानी भर कर रखें, इसमें तुलसी का एक पत्ता भी डाल दें। अब हनुमानजी को अबीर, गुलाल और लाल फूल चढ़ाएं। इसके बाद शुद्ध गाय के घी का दीपक जला कर रखे और पाठ शुरू करें। दीपक तब तक जलता रहना चाहिए, जब तक कि पाठ पूरा न हो। पाठ पूरा करने के बाद पात्र में रखे पानी को तुलसी के पत्तों सहित पी लें या उस व्यक्ति को दे दें जिसके लाभ के लिए पाठ किया गया है। ऐसा माना जाता है कि इससे सभी शारीरिक समस्याएं और रोग दूर हो जाते हैं।

हनुमान बाहुक पाठ के लाभ

हनुमान बाहुक का पाठ करने से न केवल शारीरिक कष्ट और बीमारियों से मुक्ति मिलती है बल्कि भूत-प्रेत जैसी बाधाओं से भी बचाव होता है। हनुमान बाहुक का पाठ करने वाले भक्त के पास कोई भी बुरी शक्ति नहीं फटकती। साथ ही अगर आप ऐसा करते हैं तो संकट मोचन की कृपा आप पर हमेशा बनी रहेगी।

इसे भी पढ़ें- Astro Tips For Money: मालामाल कर देंगे तुलसी के ये उपाय, जान लें करने का तरीका

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?