Home » अन्य » Credit Card Reward: इन बातों का रखें ख्याल, तो क्रेडिट कार्ड पर भर-भर कर मिलेगा रिवॉर्ड

Credit Card Reward: इन बातों का रखें ख्याल, तो क्रेडिट कार्ड पर भर-भर कर मिलेगा रिवॉर्ड

News Portal Development Companies In India
Credit Card Reward

Credit Card Reward: आजकल लोग क्रेडिट कार्ड का खूब इस्तेमाल करते हैं। इसकी मुख्य वजह फाइनेंशियल सिक्योरिटी के साथ-साथ कैशबैक और रिवॉर्ड पाना भी है। कुछ विशेष तरीकों के जरिये आप क्रेडिट कार्ड से मिलने वाले ज्यादा से ज्यादा बेनिफिट्स का लाभ उठा सकते हैं।  इस लेख में आज हम आपको कुछ ऐसे ही टिप्स के बारे के बतायेंगे।

इसे भी पढ़ें-Business News: करने का जा रहे हैं Home Loan का प्री-पेमेंट, तो यहां समझें पूरा कैलकुलेशन

 इन बातों का ध्यान रखना जरूरी 

क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने से पहले उसकी लिमिट कितनी है, इंटरेस्ट रेट कितना है और क्रेडिट यूटिलाइजेशन जैसी बातों को अच्छे से समझ लेना चाहिए। वहीं जहां तक रिवॉर्ड की बात, तो ये यूजर्स को प्रोत्साहित करने के लिए दिया जाता है। दरअसल, रिवार्ड मिलने की लालच में यूजर्स कार्ड का अधिक से अधिक इस्तेमाल करते हैं। बता दें कि हर ट्रांजैक्शन पर आपको कैशबैक, पॉइंट या माइल्स मिलता है, जिसका इस्तेमाल आप कोई सामान या गिफ्ट कार्ड खरीदते वक्त या फिर यात्रा के दौरान कर सकते हैं।

मल्टीपल कार्ड करें इस्तेमाल 

अपने क्रेडिट कार्ड पोर्टफोलियो में विविधता लाने के लिए, आपको विभिन्न चीजों पर खर्च करने और अपनी प्रोत्साहन योजनाओं में विविधता लाने की आवश्यकता है। इसका मतलब है कि आपको सभी क्षेत्रों में अपने खर्च पर गारंटीशुदा रिटर्न मिलता है।

संबंधित पेमेंट सिस्टम का करें उपयोग

कुछ क्रेडिट कार्ड प्रदाता ऐसे भुगतान गेटवे से संबद्ध हैं और अंकों के अतिरिक्त रिवॉर्ड  भी प्रदान करते हैं। आप इन प्लेटफार्मों का उपयोग ठेकेदार की फीस, किराये के भुगतान और अन्य खर्चों का भुगतान करने के लिए भी कर सकते हैं।

समय पर बिल भरें

अपने नकदी प्रवाह को बढ़ाने और पुरस्कार अर्जित करने के लिए छूट अवधि के दौरान अपने बिलों का भुगतान अपने कार्ड से करें। हालांकि, ब्याज शुल्क से बचने के लिए अपने क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान समय पर करना सुनिश्चित करें।

रिवॉर्ड को समझदारी से करें इस्तेमाल

केवल अंक अर्जित करना इतना महत्वपूर्ण नहीं है, बल्कि उनका उपयोग करना भी महत्वपूर्ण है। कैश बैक और उपहार कार्ड से लेकर यात्रा बुकिंग और बिल क्रेडिट तक कार्ड मोचन विकल्पों पर चर्चा करें।

एक्सपायरी डेट को करें ट्रैक

प्रत्येक रिवार्ड की एक समाप्ति तिथि होती है, इसलिए यह जानना महत्वपूर्ण है कि आप इसका उपयोग समय से पहले से कैसे कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी आलिया भट्ट की ‘जिगरा’ धर्मा प्रोडेक्शन की उम्मीदों पर फिरा पानी

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?