Home » अन्य » CM Yogi Ganga Snan: पूरी कैबिनेट के साथ सीएम योगी ने गंगा में लगाईं डुबकी

CM Yogi Ganga Snan: पूरी कैबिनेट के साथ सीएम योगी ने गंगा में लगाईं डुबकी

News Portal Development Companies In India
CM Yogi Ganga Snan
 प्रयागराज। CM Yogi Ganga Snan: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ बुधवार 22 जनवरी को प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के दौरान त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान किया। यूपी सरकार के मंत्रियों का गंगा स्नान का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि मुख्यमंत्री के साथ उनके मंत्री हंसी ठहाके लगा रहे हैं और बीच गंगा में उनके ऊपर गंगा जल की भी बौछार कर रहे हैं। सीएम योगी का गंगा में स्नान का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।इसे भी पढ़ें- Mahila Naga Sadhu: आसान नहीं होता महिलाओं के लिए नागा साधु बनना, जानें पीरियड्स में कैसे करती हैं गंगा स्नान

श्रद्धालुओं का किया अभिवादन

CM Yogi Ganga Snan

इससे पहले सीएम योगी ने प्रयागराज में कैबिनेट बैठक की। इस मुलाकात के बाद सीएम योगी ने महाकुंभ में आए सभी लोगों का अभिनंदन किया और कहा कि पहली बार महाकुंभ में पूरा मंत्रीमंडल मौजूद है। हमारे सभी साथी मंत्रियों ने यहां महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की, प्रदेश के विकास से जुड़ी नीतियों पर चर्चा हुई और प्रयागराज से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा हुई।

जारी किया बॉन्ड

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, प्रयागराज, वाराणसी और आगरा नगर निगम हैं। इन तीनों को बॉन्ड जारी किये जायेंगे। पिछले सप्ताह सवा नौ लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया। ये अद्भुत है। प्रयागराज नगर निगम प्रयागराज सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के लिए एक बॉन्ड जारी करने जा रहा है। इसी तरह का बांड आगरा के लिए जारी हो रहा है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने जब गंगा में डुबकी लगाईं तो उनके साथ उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी और मंत्री जयवीर सिंह समेत अन्य मंत्री मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें- Sai Pallavi: गंगा आरती में शामिल हुईं एक्ट्रेस साईं पल्लवी, बोलीं- ईश्वर के होने का आभास हुआ

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?