



श्रद्धालुओं का किया अभिवादन
इससे पहले सीएम योगी ने प्रयागराज में कैबिनेट बैठक की। इस मुलाकात के बाद सीएम योगी ने महाकुंभ में आए सभी लोगों का अभिनंदन किया और कहा कि पहली बार महाकुंभ में पूरा मंत्रीमंडल मौजूद है। हमारे सभी साथी मंत्रियों ने यहां महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की, प्रदेश के विकास से जुड़ी नीतियों पर चर्चा हुई और प्रयागराज से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा हुई।
प्रयागे तु नरो यस्तु माघस्नानं करोति च।
न तस्य फलसंख्यास्ति शृणु देवर्षिसत्तम।।महाकुम्भ-2025, प्रयागराज में मंत्रिमंडल के मा. सदस्यों के साथ पवित्र त्रिवेणी संगम में पावन स्नान… https://t.co/SrkEhXNsU6
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 22, 2025
तत्राभिषेकं यः कुर्यात् संगमे शंसितव्रतः।
तुल्यं फलमवाप्नोति राजसूयाश्वमेधयोः॥एकता, समता और समरसता के महासमागम, भारतीयता और मानवता के महोत्सव, महाकुम्भ-2025, प्रयागराज में आज अपने मंत्रिमंडल के मा. सदस्यों के साथ पवित्र त्रिवेणी संगम में पावन स्नान का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
माँ… pic.twitter.com/W9er56u5FD
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 22, 2025
जारी किया बॉन्ड
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, प्रयागराज, वाराणसी और आगरा नगर निगम हैं। इन तीनों को बॉन्ड जारी किये जायेंगे। पिछले सप्ताह सवा नौ लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया। ये अद्भुत है। प्रयागराज नगर निगम प्रयागराज सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के लिए एक बॉन्ड जारी करने जा रहा है। इसी तरह का बांड आगरा के लिए जारी हो रहा है।
तीर्थराज प्रयाग में पावन संगम तट पर पूजन एवं आरती… https://t.co/L735Ga0RBB
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 22, 2025
सीएम योगी आदित्यनाथ ने जब गंगा में डुबकी लगाईं तो उनके साथ उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी और मंत्री जयवीर सिंह समेत अन्य मंत्री मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें- Sai Pallavi: गंगा आरती में शामिल हुईं एक्ट्रेस साईं पल्लवी, बोलीं- ईश्वर के होने का आभास हुआ