नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) दिवाली की पूर्व संध्या पर 70 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों के एक बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं। जी हां वे अब 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को भी स्वास्थ्य बीमा योजना का तोहफा देंगे। इसके लिए पीएम मंगलवार को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी पीएमजेएवाई) लॉन्च करेंगे। इस योजना के तहत 45 लाख परिवारों के लगभग 60 लाख लोगों को लाभान्वित किया जायेगा।
इसे भी पढ़ें- BRICS Summit 2024: कजान पहुंचे पीएम मोदी, रूसी राष्ट्रपति पुतिन के साथ की द्विपक्षीय वार्ता, कही ये बात
अमीर-गरीब सभी होंगे पात्र
आधिकारिक सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि, इस योजना के तहत 70 साल या उससे अधिक उम्र का हर व्यक्ति, चाहे वह अमीर हो या गरीब, सभी आयुष्मान कार्ड बनवाने के पात्र होंगे। इस योजना के लांच होने के बाद वरिष्ठ नागरिक किसी भी एबी पीएमजेएवाई से संबद्ध अस्पताल में 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करा सकेंगे। वर्तमान व्यवस्था में इस योजना का लाभ महज 49 प्रतिशत महिलाओं को ही मिल रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने पहले बताया था कि, इस योजना के अंतर्गत आम जनता को एक लाख करोड़ रुपये से अधिक का लाभ हो चुका है।
Happening Tomorrow!
Hon’ble Prime Minister Shri @narendramodi Ji will launch the expansion of AB PM-JAY for Senior Citizens aged 70 years & above.
📅29th October, 2024
🔴Watch the event LIVE on: https://t.co/FnCVbx9hc0Read More: https://t.co/dZ4soY6BS7@PMOIndia @PIB_India pic.twitter.com/fkXgGQlsfg
— National Health Authority (NHA) (@AyushmanNHA) October 28, 2024
पोर्टल या एप पर कराना होगा रजिष्ट्रेशन
मंत्रालय के मुताबिक बीते 1 सितंबर, 2024 तक 12,696 निजी अस्पतालों समेत कुल 29,648 अस्पतालों को एबी पीएमजेएवाई के तहत लिस्टेड किया जा चुका है। ये योजना दिल्ली, ओडिशा और पश्चिम बंगाल को छोड़कर बाकी के 26 राज्यों और सात केंद्र शासित प्रदेशों में लागू होगी। इस ऐप-आधारित कार्यक्रम के तहत लोगों को PMJAY पोर्टल या आयुष्मान ऐप पर रजिष्ट्रेशन कराना होगा। वहीं, जिनके पास पहले से ही आयुष्मान कार्ड है, उन्हें नया कार्ड बनवाने के लिए फिर से आवेदन करना होगा और eKYC को फिर से पूरा करना होगा।
टॉप-अप कवर भी मिलेगा
बताया जा रहा है कि एबी पीएमजेएवाई के तहत पहले से ही कवर परिवारों से जुड़े 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का अतिरिक्त टॉप-अप कवर भी दिया जायेगा, लेकिन वे इसे अपने परिवार के अन्य सदस्यों, जो 70 वर्ष की आयु से कम के होंगे, उनके साथ साझा नहीं कर सकेंगे। 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के अन्य सभी वरिष्ठ नागरिकों को भी प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का कवर मिलेगा।
इसे भी पढ़ें- रतन टाटा का निधन, 86 साल की उम्र में ली अंतिम सांस, पीएम मोदी ने जताया दुःख
और भी कई परियोजनाएं होंगी लांच
प्रधानमंत्री मोदी नियमित टीकाकरण का इलेक्ट्रॉनिक रजिस्टर बनाए रखने के लिए मंगलवार को यू-विन पोर्टल भी लॉन्च करेंगे। उसी दिन कई और परियोजनाएं भी लॉन्च की जाएंगी। यू-विन पोर्टल वर्तमान में पायलट मोड में काम कर रहा है। यह प्लेटफ़ॉर्म टीकाकरण कार्यक्रम के हिस्से के रूप में गर्भवती महिलाओं के साथ-साथ जन्म से लेकर 17 वर्ष तक के बच्चों के टीकाकरण का स्थायी डिजिटल रिकॉर्ड बनाए रखने के लिए डिज़ाइन किया गया है। U-WIN, COVID-19 वैक्सीन प्रबंधन प्रणाली Co-WIN की प्रतिकृति है।
इन्हें भी मिलेगा विकल्प
अधिकारियों ने पहले कहा था कि, निजी स्वास्थ्य बीमा अनुबंध या सरकारी कर्मचारी बीमा योजना वाले 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के पात्र होंगे। हालांकि जो लोग वर्तमान में अन्य सार्वजनिक स्वास्थ्य बीमा प्रणालियों का लाभ उठा रहे हैं, जैसे केंद्र सरकार स्वास्थ्य बीमा योजना (सीजीएचएस), पूर्व-योगदानकर्ता स्वास्थ्य बीमा योजना (ईसीएचएस), केंद्रीय आयुष्मान सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) आदि। वे या तो अपनी मौजूदा योजना का चुनाव कर सकते हैं या फिर एबी पीएमजेएवाई में अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- BRICS Summit 2024: पीएम मोदी ने आतंकवाद पर किया प्रहार, कहा-‘दोहरा रवैया ठीक नहीं’