Home » ताजा खबरें » Gautam Adani Bribery Case: गौतम अडानी पर हमलावर हुए राहुल, कहा- ‘होनी चाहिए गिरफ्तारी’

Gautam Adani Bribery Case: गौतम अडानी पर हमलावर हुए राहुल, कहा- ‘होनी चाहिए गिरफ्तारी’

News Portal Development Companies In India
Gautam Adani Bribery Case

नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर बिजनेसमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) पर हमला बोला है। अमेरिका में रिश्वत कांड को लेकर विवाद झेल रहे गौतम अडाणी को लेकर राहुल ने कहा कि अमेरिकी अधिकारियों ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ा, लेकिन भारत में उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई।   उन्हें  गिरफ्तार किया जाना चाहिए। राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर अडानी के साथ सांठगांठ का आरोप लगाया है।

इसे भी पढ़ें- Maharashtra Assembly Election: BJP नेता पर लगा कैश बांटने का आरोप, राहुल बोले-‘मोदी जी ये किसकी सेफ से निकला है’

राहुल बोले- ‘संसद में उठाएंगे मुद्दा’

राहुल गांधी ने कहा, हम चुप नहीं रहेंगे, हम इस मुद्दे को संसद में भी उठाएंगे, हम ये भी जानते हैं कि बीजेपी सरकार अडानी को बचाने की पूरी कोशिश करेंगी। राहुल का कहना है कि अमेरिकी जांच एजेंसी ने अडानी पर 2,000 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है बावजूद इसके उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया है। अडानी अभी भी जेल से बाहर क्यों हैं, उन्हें तत्काल अरेस्ट किया जाना चाहिए? कांग्रेस नेता ने मांग की कि मामले की जांच संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से करायी जानी चाहिए।

माधवी बुच पर भी लगाए आरोप 

राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अडानी के साथ-साथ माधवी बुच पर भी कई गंभीर आरोप लगाये। उन्होंने कहा, माधवी बुच को उनके पद से हटाया जाना चाहिए, वह अडानी को बचा रही हैं,  माधवी बुच पर लगे आरोपों की भी सही ढंग से जांच नहीं हुई। माधवी बुच की भी जांच होनी चाहिए, अडानी की कंपनी से उनके हित जुड़े हैं। राहुल गांधी ने कहा, जब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गौतम अडानी एकजुट रहेंगे, वे सुरक्षित रहेंगे। उन्होंने आगे कहा कि मैं जानता हूं कि सरकार अडाणी के खिलाफ कुछ नहीं करेगी क्योंकि अगर अडाणी अंदर जाएंगे तो प्रधानमंत्री मोदी को भी जाना पड़ेगा। बीजेपी की फंडिग अडाणी ही करते हैं।

कांग्रेस शासित राज्यों में अडाणी के प्रोजेक्ट पर भी की टिप्पणी 

प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब राहुल गांधी से पूछा गया कि वह कांग्रेस शासित राज्यों में क्या करेंगे जहां अडाणी के प्रोजेक्ट हैं…क्या उन सभी की जांच कर प्रोजेक्ट रद्द कर दिया जायेगा?  इस पर राहुल गांधी ने कहा, अगर इन राज्यों में परियोजनाएं ठीक से लागू नहीं हो रही हैं तो उनकी जांच कर उन्हें रद्द कर देना चाहिए और जो लोग दोषी हों उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।

इसे भी पढ़ें- रायबरेली पहुंचे राहुल गांधी ने खोली सिस्टम की पोल, दिलाया मजबूत नेता प्रतिपक्ष का एहसास

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?