



प्रयागराज। Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में मची भगदड़ को देखते हुए अब कई बड़े फैसले लिएजा रहे हैं। हाल ही में सीएम योगी आदित्यनाथ भी एक्शन में नजर आए। मुख्यमंत्री भीड़ प्रबंधन और यातायात को लेकर बेहद सख्त दिखे। उन्होंने मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और डीजीपी प्रशांत कुमार को कड़े निर्देश देते हुए कहा है कि 3 फरवरी को बसंत पंचमी पर होने वाले अमृत स्नान की तैयारियों की समीक्षा की जाए और इस बात का पूरा ध्यान रखा जाये कि उस दिन किसी भी तरह की अव्यवस्था न होने पाए। आइए जानते हैं सीएम ने अगले स्नान को लेकर क्या-क्या निर्देश दिए हैं?
इसे भी पढ़ें- Maha Kumbh 2025: कौन हैं महाकुंभ में आए टच बाबा, जिनके छूते ही बीमारियां हो जाती हैं छू मंतर
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े सीएम
मौनी अमावस्या के दिन महाकुंभ में हुई भगदड़ के बाद व्यवस्था को लेकर सरकार, पुलिस, और प्रशासन अलर्ट मोड में हैं। सीएम योगी ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्यमंत्री ने अयोध्या, वाराणसी, मिर्जापुर और चित्रकूट के अधिकारियों से तैयारियों का अपडेट मांगा है। सीएम ने अयोध्या-प्रयागराज, कानपुर-प्रयागराज, फतेहपुर-प्रयागराज, लखनऊ-प्रतापगढ़-प्रयागराज और वाराणसी-प्रयागराज समेत कई रास्तों पर पुलिस व्यवस्था सख्त करने और गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही प्रयागराज से वापसी के सभी रास्तों को हर वक्त खोले रखने का भी निर्देश दिया।
महाकुम्भ-2025, प्रयागराज में हुई घटना अत्यंत दु:खद है, मर्माहत करने वाली है।
मृतकों को विनम्र श्रद्धांजलि व मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं… pic.twitter.com/IuJ8Sz2GTh
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 29, 2025
बढ़ाई जाए बसों की संख्या
सीएम श्रद्धालुओं को लेकर कहा, हमारी जिम्मेदारी यात्रा को सुविधाजनक बनाना है। इसके लिए ट्रेनों के संचालन पर विशेष ध्यान देना होगा। इसके अलावा भीड़ को नियंत्रित करने के लिए परिवहन निगम को और अधिक बसों का संचालन करना चाहिए। इसके साथ ही व्यवस्था को और ज्यादा चुस्त-दुरुस्त करने के लिए IAS अधिकारी आशीष गोयल और पूर्व एडीए वीसी भानु गोस्वामी को प्रयागराज भेजा गया है। अधिकारी तैयारियों को देखने के लिए 12 फरवरी तक प्रयागराज में ही रुकेंगे।
होल्डिंग एरिया बनाने के निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने निर्देश में कहा कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए होल्डिंग एरिया बनाए जाए और स्थिति को देखते हुए आने जाने की अनुमति दी जाए। इसके अलावा पार्किंग व्यवस्था भी पूरी तरह से दुरुस्त होनी चाहिए। श्रद्धालुओं की सुविधाओं के अनुसार सभी स्थानों पर खाना और पीने के पानी की व्यवस्था होनी चाहिए। सीएम ने एक ही स्थान पर भीड़ जमा न होने देने के भी निर्देश दिए।
इसे भी पढ़ें- Maha Kumbh 2025: इस अखाड़े के सभी महामंडलेश्वर विदेशी हैं, लेकिन बोलते हैं फर्राटेदार संस्कृत