



नई दिल्ली। Sonia Gandhi: संसद के संयुक्त सत्र में हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण को लेकर कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने कुछ ऐसी टिप्पणी कर दी है, जिससे हंगामा मच गया है। दरअसल, संसद परिसर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान सोनिया ने राष्ट्रपति को Poor Lady (बेचारी महिला) कर कर संबोधित कर दिया। इस शब्द को लेकर अब बीजेपी ने सोनिया पर राष्ट्रपति का अपमान करने का आरोप लगाया है।
इसे भी पढ़ें- Tirupati Stampede: तिरुपति में मची भगदड़, बनी छह लोगों की मौत की वजह, प्रशासन पर उठे सवाल
गरमाई राजनीति
बताया जा रहा है कि संसद परिसर में पत्रकारों से बात करते हुए सोनिया ने राष्ट्रपति को लेकर कहा कि वह Poor Lady हैं और अभिभाषण के बाद वह काफी थक गई थीं, वहीं नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी राष्ट्रपति मुर्मू के अभिभाषण को बोरिंग करार दिया। राहुल और सोनिया की इस टिप्पणी के बाद राजनीति गरमा गई है। बीजेपी में इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है।
पीएम मोदी के काम का लेखा जोखा था अभिभाषण
बीजेपी नेता और केन्द्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने कहा, ‘राष्ट्रपति मुर्मू का अभिभाषण बीते साल में पीएम नरेंद्र मोदी की तरफ से किए गए कार्यों का लेखा-जोखा था, पिछले बजट और सरकार की कार्ययोजनाओं से समाज का हर वर्ग लाभान्वित हुआ है। बघेल ने कहा, यह एक ऐसा लेखा-जोखा था, जो बहुत ही सही और शानदार था।”
इसे भी पढ़ें- Man mohan Singh Funeral: पूरे देश ने नम आंखों से पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को दी अंतिम विदाई, बेटियों ने दी मुखाग्नि