Home » राजनीति » UP BJP President: निर्विरोध चुने गए पंकज चौधरी, राजनाथ सिंह समेत इन नेताओं ने जताई ख़ुशी, कहा-2027 में जरूर खिलेगा कमल

UP BJP President: निर्विरोध चुने गए पंकज चौधरी, राजनाथ सिंह समेत इन नेताओं ने जताई ख़ुशी, कहा-2027 में जरूर खिलेगा कमल

News Portal Development Companies In India
UP BJP President

लखनऊ। UP BJP President: लंबे समय से प्रतीक्षारत भारतीय जनता पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई को आखिरकार नया प्रदेश अध्यक्ष मिल ही गया। आज 14 दिसंबर को पार्टी ने पंकज चौधरी को पार्टी की कमान सौंप दी। चौधरी निर्विरोध चुने गये, उनके अलावा किसी ने भी नामांकन नहीं किया।

 इसे भी पढ़ें- UP BJP President: इस डेट को UP BJP को मिलेगा नया प्रदेश अध्यक्ष, 25 साल बाद चुनाव से होगा चयन

कुर्मी समाज से ताल्लुक रखने वाले पंकज चौधरी गोरखपुर से ताल्लुक रखते हैं और महराजगंज लोकसभा सीट से सात बार सांसद रह चुके हैं। चूंकि 2027 में प्रदेश में विधान सभा चुनाव होने हैं, ऐसे में पार्टी ने चौधरी को अध्यक्ष बनाकर बड़ा दांव खेला है और समाजवादी पार्टी के पीडीए फार्मूले को चैलेंज करने की कोशिश की है।

कार्यकर्ताओं की पसंद को दी गई अहमियत: दिनेश शर्मा

UP BJP President

पंकज चौधरी के प्रदेश अध्यक्ष बनते ही उनके पास बधाई देने वालों का तांता लग गया। साथ ही बीजेपी कार्यालय के बाहर बैनर पोस्टर लगे गये। पंकज के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने बधाई थी साथ ही कांग्रेस और सपा पर तंज भी कसा। शर्मा ने कहा, यही अंतर है भाजपा और कांग्रेस में… बीजेपी कार्यकर्ता को अध्यक्ष बनाती है जबकि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी परिवार के किसी को व्यक्ति को।

उन्होंने कहा, पंकज के चयन में बूथ, वार्ड और नगर स्तर के सभी कार्यकर्ताओं की पसंद को अहमियत दी गई है। वे एक गंभीर और अनुभवी नेता हैं। उनका ये अनुभव प्रदेश में संगठन को मजबूती देगा और आगामी चुनाव में भी पार्टी की जीत सुनिश्चित करेगा। राज्यसभा सांसद ने आगे कहा, पार्टी के लिए बड़ा अवसर होता है जब वह अपना नया अध्यक्ष चुनती है। ये कार्यकर्ताओं के लिए किसी उत्सव से कम नहीं होता। आज पार्टी का हर नेता खुश है कि उन्हें अपना नया अध्यक्ष मिल गया है।

 अनुभवी नेता हैं पंकज:  राजनाथ सिंह 

राजनाथ सिंह ने पंकज चौधरी के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर बधाई दी। साथ ही उन्होंने कहा, सात बार सांसद रह चुके चौधरी जमीन से जुड़े नेता हैं और उनका राजनीतिक अनुभव भी काफी लंबा है, जो प्रदेश में पार्टी को मजबूत करने में काम आयेगा।  मैं उन्हें सफल कार्यकाल की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं।

2027 में फिर खिलेगा कमल: अपर्णा

बीजेपी नेता अपर्णा यादव ने कहा पंकज चौधरी के नेतृत्व में प्रदेश में 2027 में बीजेपी की जीत निश्चित है। हम सब को उन पर बहुत विश्वास है।

लोकतांत्रिक तरीके से हुआ है चुनाव : बीएल वर्मा

केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने कहा, भाजपा में प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव भी लोकतांत्रिक तरीके से होता है।  मैं उन्हें बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।

विपक्ष बौखला गया: दानिश आजाद अंसारी

योगी सरकार में मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने भी पंकज चौधरी को बधाई देते हुए भरोसा  जताया कि 2027 में भी बीजेपी प्रदेश में प्रचंड बहुत हासिल करेंगी और सरकार  बनाएगी। उन्होंने कहा, पंकज के प्रदेश अध्यक्ष बनते ही विपक्ष बौखला गया है। वह भाजपा की नीति और नीयत से परेशान है।

 इसे भी पढ़ें- UP politics: BJP हाईकमान से मिले UP के टॉप थ्री नेता, गरमाया सियासी पारा, लगने लगे ये कयास

दिनेश प्रताप सिंह ने हाईकमान को दिया धन्यवाद

मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कहा, सबसे पहले तो मैं पार्टी हाई कमान को बधाई देता हूं कि उन्होंने उत्तर प्रदेश में पार्टी की कमान एक बेहतर और अनुभवी व्यक्ति को सौंपी है। उन्होंने कहा, पंकज चौधरी  7 बार सांसद रहे हैं, जिस तरह से बिहार चुनाव में कमल खिला है, वैसे ही 2027 में यूपी में भी कमल खिलेगा और बीजेपी की सरकार बनेगी।

 जमीनी नेता हैं पंकज: कपिल देव अग्रवाल

मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने पंकज चौधरी को बधाई दी और कहा उन्होंने राजनीति के सबसे निचले पायदान से अपना करियर शुरू किया था और अब सांसद हैं। वे जमीन से जुड़े हुए नेता हैं, ऐसे में वे कार्यकर्ताओं की पीड़ा और समस्या को बेहतर ढंग से समझेंगे और उसका निवारण भी करेंगे। हम सभी उनके नेतृत्व में पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे।

काफी अच्छे व्यक्ति हैं पंकज: अरुण गोविल

पंकज चौधरी को प्रदेश को अध्यक्ष बनाये जाने पर बीजेपी सांसद अरुण गोविल ने ख़ुशी जताई और कहा ये बहुत अच्छा चुनाव है। हम सभी जानते हैं कि काफी अच्छा काम करते हैं और अपनी इस नई जिम्मेदारी को भी वह बखूबी निभाएंगे। अध्यक्ष पद पर काफी अच्छे व्यक्ति का चयन होने से वे काफी उत्साहित है।

गुलाब देवी ने मिठाई खिलाकर जताई ख़ुशी

माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी ने मिठाई खिलाकर ख़ुशी जाहिर की। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि शीर्ष नेतृत्व ने बेहद अनुभवी और योग्य नेता पंकज चौधरी को प्रदेश अध्यक्ष बनाया है, इसके लिए वह केंद्रीय नेतृत्व की आभारी हैं। पंकज चौधरी न सिर्फ जमीन से जुड़े नेता हैं बल्कि कार्यकर्ताओं के प्रति बेहद समर्पित हैं। उनके नेतृत्व में कार्यकर्ता बेहद उत्साहित होकर काम करेंगे, जिससे संगठन को मजबूती मिलेगी

 इसे भी पढ़ें- Bihar Election 2025: BJP का बड़ा एक्शन, चार नेताओं को दिखाया बाहर का रास्ता, लगाया ये आरोप

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?