
लखनऊ। UP Politics: योगी सरकार के एक मंत्री ने बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को लेकर एक विवादित बयान दिया है, जिसे लेकर उत्तर प्रदेश की राजनीति गरमा गई है। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भी बीजेपी के नेता और कैबिनेट मंत्री पर निशाना साधा है। अखिलेश ने बीजेपी नेता के इस बयान को न सिर्फ गैर जरूरी बताया बल्कि इसे बीजेपी की दोहरी सोच भी करार दिया।
इसे भी पढ़ें- UP Sugarcane Price Hike: योगी सरकार ने गन्ना किसानों को दिया तोहफा, इतने रुपए प्रति कुंतल बढ़ाया दाम
सलमान खान को बताया देशद्रोही

दरअसल, योगी सरकार के दर्जा प्राप्त कैबिनेट मंत्री रघुराज प्रताप सिंह ने अभिनेता सलमान खान को देशद्रोही बताया था। रघुराज के इस बयान से प्रदेश की राजनीति में सियासी घमासान शुरू हो गया है। मंत्री के बयान पर तंज कसते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, ऐसा लगता है कि, यूपी के मंत्री का सामान्य ज्ञान कम ही गया है, तभी उन्होंने इस तरह का विशेष बयान दिया है।
अखिलेश ने बिना नाम लिए याद दिलाया कि, कुछ साल पहले खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सलमान खान के साथ पतंग उड़ाई थी। सपा मुखिया ने सवाल किया कि, अगर अभिनेता के साथ मंच साझा करना और उनके साथ तस्वीरें खिंचवाना गलत है, तो फिर उनके साथ पतंग उड़ाना कैसे जायज था। उन्होंने कहा, बीजेपी के नेताओं को अब अपनी ही पुरानी यादों से परहेज होने लगा है।
लगता है ये विशेष बयान देने से पहले यूपी के मंत्री जी सामान्य ज्ञान के विषय की ये बात भूल गये कि उनके सर्वेसर्वा ने कुछ साल पहले अभिनेता जी के साथ पतंग उड़ाई थी। कहीं ऐसा न हो ये बयान दिल्ली तक पहुँच जाए और मंत्री जी की डोर कट जाए… या हो सकता है ये बयान जानबूझकर दिया गया हो… pic.twitter.com/APakACXT0k
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 15, 2026
जानबूझकर दिया गया बयान

पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा-“लगता है ये विशेष बयान देने से पहले उत्तर प्रदेश के मंत्री सामान्य ज्ञान के विषय की ये बात भूल गये कि उनके सर्वेसर्वा ने कुछ साल पहले एक्टर के साथ पतंग उड़ाई थी। अखिलेश ने आगे लिखा, कहीं ऐसा न हो कि ये बयान दिल्ली तक पहुंच जाए और मंत्री जी की डोर कट जाए…या ऐसा भी हो सकता है कि ये बयान जानबूझकर दिया गया हो क्योंकि मंत्री जी को पता चला हो कि उनकी छंटनी भी तय है।
मुद्दों से भटकाती है बीजेपी
बता दें कि, इससे पहले अखिलेश यादव ने आरोप लगाया था कि भाजपा प्रदेश में बढ़ रही महंगाई, बेरोजगारी, किसानों की समस्या और कानून-व्यवस्था पर बात करने की बजाए ध्यान भटकाने वाली राजनीति करती है। वह समय-समय पर कुछ ऐसा बयान दे देती है, जिससे लोगों का ध्यान मूलभूत समस्याओं से हट जाता है और बिना वजह का विवाद खड़ा हो जाता है। अखिलेश ने कहा, जनता इन मुद्दों को समझने लगी है और ऐसे बयानों से अब असली मुद्दों को दबाया नहीं जा सकता है। वहीं बीजेपी ने इस पूरे मामले पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
इसे भी पढ़ें- CM Yogi: योगी सरकार की इस बड़ी योजना से एक लाख से अधिक लोगों को मिलेगा रोजगार









Users Today : 125

