Home » क्राइम » रील बनाने के चक्कर में मासूम सहित दंपति की मौत, ट्रेन की चपेट में आया परिवार

रील बनाने के चक्कर में मासूम सहित दंपति की मौत, ट्रेन की चपेट में आया परिवार

News Portal Development Companies In India
TRAIN ACCIDENT

लखीमपुर खीरी। रील बनाने का शौक कभी-कभी इंसान के लिए इतना भारी पड़ जाता है कि उसे अपनी और अपने परिवार तक की जान गंवानी (Death) पड़ जाती है। कुछ ऐसा ही वाकया देखने को मिला उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में। यहां लहरपुर के शेख टोला में रहने वाले मोहम्मद अहमद (30) पुत्र महफूज रहमान अपनी 24 साल की पत्नी नाजमीन और ढाई साल के बेटे मो. अकरम के साथ रेलवे पुल पर रील बना रहा था तभी उस पर ट्रेन आ गई। ये सब रील बनाने में इतने बिजी थे कि तेज रफ्तार से आ रही ट्रेन न तो उन्हें दिखाई दी और न ही उन्हें उसका हार्न सुनाई दिया। जब ट्रेन काफी समीप आ गई तो उन्हें उसके आने का एहसास हुआ। इसके बाद वह परिवार समेत पटरी पर ही भागने लगा।

इसे भी पढ़ें-नगर निगम के राजस्व निरीक्षक ने NRI महिला से की छेड़छाड़, मुकदमा दर्ज

नहर में कूद जाते तो बच जाती जान

उधर उन्हें इस तरह से भागता देख आस पास मौजूद ग्रामीण चिल्लाते हुए बोले नहर में कूद जाओ हम बचा लेंगे, लेकिन शायद उन लोगों ने ग्रामीणों की आवाज नहीं सुनी और लखनऊ-पीलीभीत पैसेंजर ट्रेन के चपेट में आ गए, जिससे उनकी जान चली गई। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि अगर वे नहर में कूद जाते तो उन्हें बचाया जा सकता था।

जानकारी में मुताबिक मो. अहमद अपनी पत्नी नाजमीन के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के लिए रील बना रहे थे, तभी लखनऊ-पीलीभीत पैसेंजर ट्रैक पर आ गई। तेज रफ्तार ट्रेन को पास आता देख मो. अहमद घबरा गया और पत्नी व बच्चे को लेकर तेजी से भागने लगा, लेकिन उसका ढाई साल का बच्चा अकरम अचानक से ट्रैक पर गिर गया। बेटे को ट्रैक पर गिरते देख दोनों पति पत्नी सकते आ गए गया और तीनों की जान चली गई है। घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। वहीं ओयल के समीप स्थित रेलवे पुल पर हुए हादसे के बाद उस रूट से गुजरने वाली दो ट्रेनों के समय में परिवर्तन कर दिया गया। बताया जा रहा है कि इधर से गुजरने वाली मैलानी एक्सप्रेस 40 मिनट देरी से लखीमपुर पहुंचेगी। वहीं लखनऊ-पीलीभीत पैसेंजर के ठीक पीछे चल रही डालीगंज-मैलानी पैसेंजर भी करीब एक घंटे देरी से पहुंची।

इसे भी पढ़ें-नवोदय विद्यालय में कराना चाहते हैं बच्चे का एडमिशन, तो जान लें रजिस्ट्रेशन डेट और पूरी प्रक्रिया

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?