Home » आज फोकस में » किशोरी हत्याकांड: संदिग्धों ने उगले कई राज, कॉल की बात कबूली, लेकिन हत्या से किया इंकार

किशोरी हत्याकांड: संदिग्धों ने उगले कई राज, कॉल की बात कबूली, लेकिन हत्या से किया इंकार

News Portal Development Companies In India
murder

फतेहपुर। फतेहपुर जिले के बिंदकी कोतवाली क्षेत्र में बीते दिनों हुई गर्भवती छात्रा की हत्या (murder) मामले में हिरासत में लिए गए संदिग्धों ने कई राज उगले। वहीं घटना में इस्तेमाल की गई कार की जांच करने के लिए कानपुर से आई फोरेंसिक टीम ने दो घंटे तक पड़ताल की और नमूने लिए। टीम ने कार के डोर हैंडल, स्टेयरिंग, सीट, डैशबोर्ड के फिंगरप्रिंट के नमूने लिए। एसपी धवल जायसवाल का कहना है कि आने वाले 24 घंटे के अंदर हत्याकांड का खुलासा कर दिया जायेगा।

इसे भी पढ़ें- यूपी न्यूज़: तेज धमाके ने ली पांच की जान, 12 मकान जमींदोज, घटना से कांपा इलाका

बाग़ के किनारे मिला शव 

बता दें कि जिले के कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की हाईस्कूल छात्रा शनिवार शाम कोचिंग का बहाना बनाकर घर से निकली थी लेकिन देर रात तक वह वापस नहीं आई तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। रविवार की सुबह उसका शव बिंदकी बाईपास जाफराबाद गांव के पास बाग किनारे बरामद हुआ। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने इस मामले में पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारी के पुत्र और उसके दोस्त व परिवार के एक करीबी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की।

पुलिस ने तीन लड़कों को लिया हिरासत में

ये भी अंदेशा जताया जा रहा है कि प्रशासनिक अधिकारी के पुत्र की कार घटना में इस्तेमाल की गई है। इसके साथ ही कॉल डिटेल से प्रशासनिक अधिकारी के पुत्र व छात्रा के बीच बातचीत होने की भी पुष्टि हुई है। प्रशासनिक अधिकारी के पुत्र की कार में कीचड़ और नंबर प्लेट छिपाने के लिए मिट्टी का इस्तेमाल किया जाना बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि सख्ती से हुई पूछताछ में संदिग्धों ने कई राज उगले हैं। इसके अलावा परिवार के एक करीबी को भी पकड़ा गया है। तीनों पुलिस को अलग-अलग कहानी बता रहे हैं जो घटनाक्रम से पूरी तरह से मेल नहीं खा रही है।

इसे भी पढ़ें- मेरठ में भरभरा कर गिरी बिल्डिंग, मलबे में मिल रहे शवों को देख कर कांपा कलेजा

पुलिस सूत्रों के मुताबिक प्रशासनिक अधिकारी के बेटे ने छात्रा के परिजनों के मोबाइल पर बातचीत होने की बात कबूली। उसने कहा, मोबाइल पर व्हाट्सएप कॉलिंग से उसकी बात होती थी। उसने छात्रा से संबंध होने की बात भी कबूली, लेकिन हत्या मामले से इनकर कर रहा है।

जांच के लिए भेजा गया डीएनए

छात्रा हत्याकांड में पोस्टमार्टम में सुरक्षित अवशेष व नमूने डीएनए टेस्ट के लिए लखनऊ प्रयोगशाला भेज दिया गया है। दरअसल पोस्टमार्टम के दौरान छात्रा के पेट के अंश, स्लाइड समेत छह अवशेषों की जांच सुरक्षित की गई थी। हालांकि पुलिस ने ऐसे किसी भी मामले की पुष्टि नहीं की है।

ये हैं अनसुलझे सवाल

परिजनों के मुताबिक शनिवार शाम चार बजे के बाद किशोरी घर से कोचिंग का बैग लेकर निकली थी, लेकिन रात में घर वापस नहीं आई। रविवार की सुबह उसका शव मिला। घटनास्थल को देखकर कयास लगाया गया कि भोर में उसकी हत्या की गई होगी। सवाल ये उठता है कि शाम से लेकर रात तक किशोरी कहां थी और उसका स्कूल बैग कहां है।

ऐसा रहा घटनाक्रम

करीब शाम 4:10 बजे छात्रा घर से कोचिंग के लिए निकली थी।
5 बजे तक जब किशोरी घर नहीं आई तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की।
5:30 बजे किशोरी के कोचिंग न पहुंचने का पता चला।
इसके बाद परिजनों ने रात 8 बजे हेल्पलाइन नंबर 1090 पर सूचना दी।
रात 10:30 बजे किशोरी की मां ने पुलिस में शिकायत की।
रात 11:24 बजे पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की
रात दो बजे तक बजे मोहल्ले के करीब 60 से 70 लोग छात्रा को खोजते रहे।
रविवार सुबह 7:30 बजे ग्रामीणों ने किशोरी का शव मिलने की सूचना पुलिस को दी।
9 बजे घटनास्थल पर पुलिस की फील्ड यूनिट की टीम पहुंची।
10:15 मिनट पर एएसपी घटनास्थल पहुंचे।
12 बजे खुद एसपी घटनास्थल पर पहुंचे और मुआयना किया।

इसे भी पढ़ें- UP News: सबमर्सिबल ठीक कराने के विवाद में महिला अधिवक्ता की हत्या, पति गंभीर 

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?