Home » Home » यूपी के संभल में NIA का छापा, एजेंसी ने शिक्षक और टेलर से की पूछताछ, आतंकी कनेक्शन का संदेह

यूपी के संभल में NIA का छापा, एजेंसी ने शिक्षक और टेलर से की पूछताछ, आतंकी कनेक्शन का संदेह

News Portal Development Companies In India
NIA

संभल। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को उत्तर प्रदेश के संभल जिले में मियां सराय इलाके से आंतकियों के कनेक्शन का होने का संदेह होने पर एजेंसी ने यहां के एक शिक्षक और एक टेलर से पूछताछ की। कई घंटों की पूछताछ के बाद दोनों को छोड़ दिया गया।

इसे भी पढ़ें- सुल्तानपुर सर्राफा लूटकांड: अनुज सिंह के एनकाउंटर पर अखिलेश ने जताई नाराजगी, कहा- ‘नाइंसाफी है’

जेल में बंद है टेलर का बेटा

दरअसल, टेलर का बेटा आतंकवादी गतिविधियों में लिप्त होने के आरोप में जेल में बंद है। वहीं शिक्षक ने एक परिवार को अपने यहां किराये पर रखा था, जिसने टेलर के बेटे की गिरफ्तारी के बाद घर छोड़ दिया था। बताया जा रहा है कि एनआईए की टीम ने ये कार्रवाई दो लोगों की निशानदेही पर की। मंगलवार की शाम करीब सात बजे एनआईए की टीम अपने साथ दो लोगों को लेकर मियां सराय पहुंचीं और सीधे शिक्षक के घर में घुस गई और उन्हें कोतवाली लेकर आई। इसके बाद टीम ने टेलर को उठाया। देर रात तक दोनों से पूछताछ की गई इसके बाद उन्हें छोड़ दिया गया।

किराये पर रहे परिवार की तलाश में हुई पूछताछ 

मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि शिक्षक ने टेलर के कहने पर अपना घर, एक परिवार को किराए पर दिया था, लेकिन जब नवंबर 2023 में टेलर का बेटा आतंकवादी गतिविधियों में लिप्त होने के आरोप में गिरफ्तार हुआ तो ये परिवार अचानक से गायब हो गया। इस परिवार के मामले की जांच के लिए एनआईए की टीम संभल में मियां सराय पहुंची और शिक्षक व टेलर से पूछताछ की। आशंका है कि ये परिवार भी आतंकवादी गतिविधियों में शामिल था। स्थानीय निवासियों का कहना है कि ये परिवार कुछ ही समय तक यहां किराये पर था, उसके बाद छोड़ कर चला गया था। परिवार में दंपति और उनके दो बच्चे थे। वहीं शिक्षक वैद्य का भी काम करते हैं। स्कूल से आने के बाद वे लोगों को आयुर्वेदिक दवाई भी देते हैं।

पहले भी आतंकी गतिविधियों ने आ चुका है संभल का नाम

गौरतलब है कि संभल का नाम कई बार आतंकी गतिविधियों में आ चुका है। कहा जाता है कि यहां का कनेक्शन कई बड़े आतंकी संगठनों से है। पहली बार साल 1998 में संभल के लोगों का नाम आतंकवादी गतिविधियों में सामने आया था। उसके बाद नवंबर 2023 में संभल के दो युवकों को आईएसआईएस के साथ जुड़े होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इन युवाओं पर अन्य युवाओं को आतंक की राह पर लाने का आरोप लगा था। ये मामला अभी कोर्ट ने विचाराधीन है और दोनों युवा जेल में बंद हैं। दिल्ली के कई थानों में भी संभल के लापता युवाओं के फोटो चस्पा है। वहीं अब एक बार फिर एनआईए के संभल में छापे से आतंकी गतिविधियों की चर्चाएं तेज हो गईं।

इसे भी पढ़ें- चित्रकूट दर्शन करने निकले परिवार पर जानलेवा हमला, पड़ोसी ने दिया घटना को अंजाम

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?