बरेली। उत्तर प्रदेश (UP Crime) के बदायूं जिले से एक रूह कांपा देने वाला मामला सामने आ रहा है। यहां एक युवक का अपहरण कर उसे करीब 15 से 20 लोगों ने खंभे से बांध कर पीटा और फिर घसीटते हुए पुलिस की गाड़ी में डाल दिया। लोगों का कहना था कि उसने चोरी की है। वहीं पुलिस की जांच में पता चला कि युवक के छोटे भाई ने प्रेम विवाह कर लिया था जिससे गुस्साई भीड़ ने उसका अपहरण कर उसकी पिटाई की। घटना जिले के दाता गंज कस्बे के मोहल्ला अरेला की बताई जा रही है।
इसे भी पढ़ें- चित्रकूट दर्शन करने निकले परिवार पर जानलेवा हमला, पड़ोसी ने दिया घटना को अंजाम
पुलिस ने नहीं की कार्रवाई
बताया जा रहा है कि अरेला के रहने वाले अरशद का मंगलवार को कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया और फिर उसे खंभे से बांध आकर पीटा। इस दौरान गुस्साई भीड़ ने उसके कपड़े भी उतार दिए। भीड़ उसे चोर बता रही थी। लोगों ने उसे काफी देर तक बंधक बनाये रखा। इसी बीच किसी ने पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दे दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। बावजूद इसके भीड़ का गुस्सा कम नहीं हुआ और वह उसे घसीटते हुए घर से बाहर ले आई और पुलिस की गाड़ी में डाल दिया, पुलिस युवक को लेकर सीएचसी गई और वहां उसका इलाज कराया, लेकिन इस मामले में उसने न तो कोई कार्रवाई की और न ही एफ़आईआर दर्ज की।
ssp की सख्ती के बाद एक्शन में आई पुलिस
जानकारी के मुताबिक, घटना का वीडियो वायरल होने के बाद जब एसएसपी सख्त हुए तो पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की। पुलिस ने इस मामले में लल्ला बाबू, जमील और जुल्फकार को तत्काल अरेस्ट कर लिया और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस जांच में पता चला कि अरशद के सबसे छोटे भाई ने मोहल्ले की ही एक युवती स प्रेम विवाह किया है, जिससे युवती के परिजन अरशद के परिवार से रंजिश मानते हैं। इसी रंजिश में उन्होंने मंगलवार रात अरशद को अगवा कर लिया और उसे बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा।
आरोपियों ने युवक के चेहरे पर पोती कालिख
इस मामले में अरशद के भाई इरशाद हुसैन ने बताया कि उसका भाई मंगलवार रात करीब 11 बजे दुर्गा देवी मंदिर के पास गया था, तभी कुछ लोगों ने उसका अपहरण कर लिया था और काफी देर तक घर में बंधक बनाकर रखा। लोगों ने उसके कपड़े उतार दिए और खंभे से बांध कर उसकी पिटाई की। बताया जा रहा कि भीड़ ने युवक को इतनी बेरहमी से पीटा है कि उसके कई दांत टूट गये। उसके शरीर पर कई जगह चोट के निशान हैं। वायरल वीडियो में भी देखा जा रहा है कि लोग हाथ में बेल्ट लिए खड़े हैं और उसकी पिटाई कर रहे हैं। आरोपियों ने युवक के चेहरे पर भी कालिख पोती है। पुलिस ने इस मामले में लल्ला बाबू, जमील, जुल्फकार, आफताब, नदीम, असद, तस्लीम, मुबीन, मुन्ने के बेटे व आठ-दस अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने लल्ला बाबू, जमील व जुल्फकार को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं बाकियों की तलाश कर रही है।
इसे भी पढ़ें- सुल्तानपुर सर्राफा लूटकांड: अनुज सिंह के एनकाउंटर पर अखिलेश ने जताई नाराजगी, कहा- ‘नाइंसाफी है’