Home » आज फोकस में » दिल्ली चुनाव में मोदी के साथ खड़ा रहूंगा, अगर बीजेपी कर दे ये काम: अरविंद केजरीवाल

दिल्ली चुनाव में मोदी के साथ खड़ा रहूंगा, अगर बीजेपी कर दे ये काम: अरविंद केजरीवाल

News Portal Development Companies In India
delhi
  • जनता की अदालत में बीजेपी पर बरसे केजरीवाल

  • कहा- हर मोर्चे पर विफल हुई डबल इंजन सरकार

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की ओर से दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में ‘जनता की अदालत’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस  कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आप संरक्षक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि दिल्ली की जनता का प्यार, समर्थन और विश्वास मेरी ईमानदारी का सबूत होगा। इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, दो इंजन वाली सरकार का मतलब डबल मुनाफा है। उत्तर प्रदेश में पिछले सात साल से दोहरी सरकार है, लेकिन वह विफल रही है।

इसे भी पढ़ें- योगी सरकार ने उठाया दलित छात्र की पढ़ाई का जिम्मा, चार साल तक भरेगी IIT धनबाद की फ़ीस

किसी राज्य में नहीं हुआ दिल्ली जैसा काम

अरविंद केजरीवाल ने कहा, ”उनकी (बीजेपी) 22 राज्यों में सरकारें हैं,” आप उन में से एक राज्य का नाम बताएं जहां उन्होंने बिजली मुफ्त कर दी हो, वे 30 साल से गुजरात में सत्ता में हैं। उन्होंने एक भी स्कूल का नवीनीकरण नहीं किया,  देश के 22 राज्यों में उनकी सरकारें हैं, मुझे बताएं कि उन्होंने क्या अच्छा किया। प्रधानमंत्री मोदी अगले साल 17 सितंबर को पद छोड़ देंगे, मैं आपको चुनौती देता हूं कि इस साल इन 22 राज्यों में कुछ ऐसा करें जैसा दिल्ल्ली में हुआ है, उन्होंने 10 साल तक के शासन में कुछ भी नहीं किया है।

 

 22 राज्यों में मुफ्त करे दें बिजली 

केजरीवाल कहते हैं, ”जब आप  रिटायर होंगे तो हर कोई सोचेगा कि आपने 10 साल तक कुछ नहीं किया, लेकिन 11वें साल में तो कुछ किया।” आज मैं प्रधानमंत्री मोदी को बता रहा हूं कि फरवरी में दिल्ली में चुनाव होंगे, फरवरी तक इन 22 राज्यों में बिजली मुफ्त करें। मैं दिल्ली चुनाव में मोदीजी के लिए खड़ा रहूंगा।

 

गरीब विरोधी पार्टी है बीजेपी: आतिशी 

जनता की अदालत कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दिल्ली की मुख्यमंत्री और आप नेता आतिशी ने कहा, “दिल्ली ही एकमात्र ऐसी जगह है जहां चिलचिलाती गर्मी में भी 24 घंटे बिजली उपलब्ध है और बिल अभी भी शून्य है। यह अरविंद केजरीवाल की दिल्ली है, यहां हर किसी का ख्याल रखा जाता है। उन्होंने कहा, बीजेपी गरीब विरोधी पार्टी है और गरीबों को परेशान करती है। हाल के वर्षों में, केंद्र सरकार ने धीरे-धीरे दिल्ली भर में झुग्गियों को ध्वस्त करने का काम किया है और तो और बीते छह  महीने से बुजुर्गों को वृद्धावस्था पेंशन भी नहीं दी जा रही है।

इसे भी पढ़ें- पुणे के पौंड गांव के क्रैश हुआ हेलीकॉप्टर, तीन लोगों की मौत की आशंका, राहत व बचाव कार्य शुरू

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?