नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में एक दर्दनाक हादसा (Painful accident) हो गया। यहां के फ़्लैट में आग लग गई जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं इस घटना में एक महिला सहित चार लोग झुलस गये। तीनों को अस्पतालम में भर्ती कराया गया गया है। आग लगने की सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
इसे भी पढ़ें- Cylinder Blast: छह मौतों से थर्राया बुलंदशहर, कानों में गूंज रही मलबे में दबे लोगों की चीत्कार
अस्पताल पहुंचाए गये झुलसे लोग
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के किशनगढ़ में स्थित नन्दभवन के चौथी मंजिल पर बने दो कमरों वाले फ़्लैट नबंर डी-3 में तड़के करीब सवा तीन बजे आग लगी। पुलिस की पीसीआर वैन को इसकी सूचना करीब साढ़े बजे हुई। सूचना मिलते ही तीन पीसीआर और दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया। आग की चपेट में आये तीन लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया जब एक अन्य व्यक्ति जिसकी मौत हुई है उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
सारा सामान जल कर हुआ राख
इस घटना में घर का सारा सामान जल कर राख हो गया है। झुलसे हुए सभी लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। पूछताछ करने पर पता चला कि लक्ष्मी एस. मंडल का पांच सदस्यीय परिवार इस फ्लैट में किराए पर रह रहा है। शुरुआत में आशंका जताई गई की आग एलपीजी सिलिंडर में रिसाव के कारण आग लगी थी, लेकिन एलपीजी सिलिंडर सुरक्षित मिला है। फ़िलहाल आग क्यों लगी ये स्पष्ट नहीं हो पाया है।