Home » आज फोकस में » Cyclonic Storm :’दाना’ से डरी ओडिशा सरकार, 10 लाख लोगों को किया शिफ्ट, मुस्तैद हुई NDRF, ODRF और फायर ब्रिगेड

Cyclonic Storm :’दाना’ से डरी ओडिशा सरकार, 10 लाख लोगों को किया शिफ्ट, मुस्तैद हुई NDRF, ODRF और फायर ब्रिगेड

News Portal Development Companies In India
Cyclonic Storm

भुवनेश्वर, कोलकाता। बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने निम्न दबाव ने अब चक्रवाती तूफ़ान ‘दाना’ (Cyclonic Storm) का रूप ले लिया है। ये तूफ़ान ओडिशा तट की ओर तेजी से बढ़ रहा है। आशंका जताई जा रही है कि ये ओडिशा में बड़े पैमाने पर तबाही मचाएगा जिसका असर यहां की आधी आबादी पर पड़ेगा। चक्रवात की भयावहता को देखते हुए राज्य सरकार ने 14 जिलों के लगभग 10 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजना शुरू कर दिया है।

इसे भी पढ़ें- इन राज्यों में कहर बरपायेगा चक्रवाती तूफान दाना, रेलवे ने रद्द की 150 से ज्यादा ट्रेनें

24 की रात दस्तक देगा तूफ़ान

Cyclone dana

मौसम विभाग ने गत बुधवार 23 अक्टूबर को अनुमान लगाया था कि ये चक्रवात शुक्रवार को तड़के लगभग 70 किलोमीटर दूर भितरकनिका नेशनल पार्क उद्यान और धामरा बंदरगाह पहुंच सकता है। आबादी वाले इलाकों में चक्रवात 24 अक्टूबर की रात से दस्तक देना शुरू कर सकता है जो  25 अक्टूबर की सुबह तक जारी रहेगा।

आपातकालीन नबंर जारी 

मौसम विज्ञानियों की मानें तो चक्रवात की वजह से यहां 100 से 120 किलो मीटर की रफ्तार से हवा चलेगी। वहीं ओडिशा और बंगाल में भीषण बारिश भी होगी। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए ओडिशा में एनडीआरएफ, ओडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीमें तैनात कर दी गई हैं। इसके अलावा ओडिशा में होने वाली सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा कैंसिल कर दी गई है। राज्य सरकार ने आपातकालीन नबंर भी जारी किये हैं।

तटीये लोगों के किया जा रहा शिफ्ट 

चक्रवात के खतरे और इससे होने वाली भारी तबाही को भांपते हुए ओडिशा सरकार ने केंद्रपाड़ा, भद्रक, बालासोर, पुरी और जगतसिंहपुर के तटीय जिलों में रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करना शुरू कर दिया है। आईएमडी के अनुमान के मुताबिक बालासोर, भद्रक, जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा, पुरी, जाजपुर और कटक में अलग-अलग स्थानों पर 7 सेंटीमीटर और 11 सेंटीमीटर के बीच यानी हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होगी।

निचले इलाकों में भर सकता है पानी

Cyclone dana

मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि चक्रवात के दौरान हुई बारिश की वजह से तटीये जिलों के निचले इलाकों में पानी भर सकता है, जिससे यहां रह रहे लोगों को मुश्किल हो सकती है। पूर्वानुमान है कि चक्रवात के टकराने से ठीक पहले भद्रक, बालासोर और केंद्रपाड़ा के कुछ हिस्सों में 45 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के साथ भीषण बारिश हो सकती है।

इसे भी पढ़ें- यूपी के इन इलाकों के तबाही मचा सकता है चक्रवाती तूफान ‘दाना’, IMD ने जारी किया तेज हवा और बारिश का अलर्ट

डेढ़ सौ से अधिक ट्रेनें रद्द

चक्रवात को देखते हुए 24 और 25 अक्टूबर को नंदनकानन चिड़ियाघर बंद कर दिया गया है। वहीं रेलवे ने पश्चिम बंगाल से आने वाली और वहां जाने वाली डेढ़ सौ से अधिक ट्रेनों को  24 और 25 अक्टूबर को रद्द कर दिया है। चक्रवाती तूफान ‘दाना’ का ‘बाहरी बैंड’ बुधवार दोपहर को पूर्वी तट से टकराया, जिससे ओडिशा के केंद्रपाड़ा और भद्रक जिले के कुछ हिस्सों में बारिश हुई और प्रतिकूल मौसम परिस्थितियां देखी गईं।

क्या है बाहरी बैंड 

बाहरी बैंड के बारे में बताते हुए आईएमडी ने कहा कि बादलों और गरज के साथ आने वाले तूफानों की बाहरी घुमावदार पत्तियों को ‘बाहरी बैंड’ के नाम से जाना जाता है

भितरकनिका राष्ट्रीय उद्यान को प्रभावती करेगा ‘दाना’

मौसम विभाग का कहना है कि फ़िलहाल चक्रवाती तूफ़ान तट से महज 500 किमी दूर है, लेकिन बादलों से बना इसका ‘बाहरी बैंड’ स्थानीय मौसम को प्रभावित कर सकता है। विभाग का अनुमान है कि चक्रवात ‘दाना’ तट से लगभग  70 किलोमीटर की दूरी पर स्थित भितरकनिका राष्ट्रीय उद्यान और धामरा बंदरगाह के बीच शुक्रवार तड़के पहुंच सकता है।

छह हजार राहत शिवर बने 

Cyclone dana

ओडिशा के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री सुरेश पुजारी ने बताया कि, चक्रवात से होने वाली तबाही से कम से कम नुकसान हो इसके लिए तटीय क्षेत्र में 3,000 से अधिक संवेदनशील स्थानों (गांवों) की पहचान की गई है और वहां रहे रहे लोगों को निकालने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। चक्रवात दाना के आने से पहले लगभग 10,60,336 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा सकता है। आपदा प्रबन्धन मंत्री ने बताया कि राज्य में लगभग 6,000 राहत शिविर स्थापित किए गये जा चुके हैं, जहां विस्थापित लोगों को पका हुआ भोजन, बच्चों के लिए दूध, चिकित्सा देखभाल, सुरक्षित पेयजल और महिलाओं के लिए सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराई गई है।

इसे भी पढ़ें- IMD Alert: बंगाल, ओडिशा और बिहार को भिगोएगा बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?