भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में दिवाली की खरीदारी को लेकर लगाये गये एक पोस्टर (Diwali poster) ने विवाद खड़ा कर दिया है। यह पोस्टर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने लगाया है और लोगों से अपील की है कि दिवाली की खरीदारी केवल हिंदू दुकानदारों से ही की जाए। साथ ही दूसरे धर्म के लोगों से सामान न खरीदने को कहा गया था।
इसे भी पढ़ें-Maharashtra Assembly Election: बीजेपी ने जारी की उम्मदीवारों की तीसरी लिस्ट, इन पर जताया भरोसा
पहले भी खड़ा हो चुका है विवाद
भोपाल शहर में लगे इन पोस्टरों पर लिखा है- “अपना त्यौहार, अपनों से व्यवहार।” दिवाली के लिए उन लोगों से खरीदारी करें जो आपकी खरीदारी से दिवाली मना सकें। इससे पहले उत्तर प्रदेश में सावन के महीने में कांवडियों के भोजन के लिए होटलों और खाने की दुकानों पर नेमप्लेट लगाने की मांग गई थी। उस वक्त भी इसे लेकर खूब हंगामा मचा था। अब भोपाल में लगे ये पोस्टर एक बार फिर विवाद खड़ा कर रहे हैं।
धनतेरस पर की अपील
दरअसल, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने दिवाली त्योहार के पहले दिन यानी धनतेरस पर लोगों से ये अपील की है। विश्व हिंदू परिषद के प्रांत प्रचार-प्रसार प्रमुख जितेंद्र सिंह चौहान ने कहा है कि, ”दिवाली सनातनियों का त्योहार है, यह श्री राम के अयोध्या आगमन का उत्सव है, हर हिंदू दिवाली मना सके इसलिए उनकी दुकान से ही खरीदारी करें।
इसे भी पढ़ें-अब तिरुपति के इस्कॉन मन्दिर को मिली बम से उड़ाने की धमकी, दहशत में लोग
स्वदेशी को बढ़ावा देना चाहिए: बीजेपी
बजरंग दल के पोस्टर मामले पर बीजेपी नेताओं ने भी बयान दिया। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय सिंह यादव ने कहा, “जब हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने का प्रयास किया जाता है, तो सामाजिक संगठनों के ऐसे अनुरोध स्वाभाविक हैं। सनातन का विरोध करने वालों के साथ करने वालों के साथ कांग्रेस हमेशा खड़ी रहती है, हमें स्वदेशी को बढ़ावा देना चाहिए।
घटिया राजनीति कर रहा बजरंग दल: कांग्रेस
उधर, कांग्रेस प्रवक्ता अवनीश बुंदेला ने बजरंग दल के आह्वान को ”शर्मनाक” बताया और मोहन यादव सरकार से कार्रवाई की मांग की। कांग्रेस नेता ने कहा, ”बीजेपी और विश्व हिंदू परिषद के साथ मिलकर बजरंग दल विनाश की राजनीति कर रहा है। सब्जी और फूलों के व्यापार से जुड़े ज्यादातर लोग दूसरे धर्मों के हैं, तो क्या भगवान को फूल चढ़ाना बंद कर देना चाहिए? ये एक अपील और बयान दोनों ही घटिया सोच का नतीजा है।
इसे भी पढ़ें-‘डिजिटल अरेस्ट’ पर PM मोदी ने किया देश को आगाह, कहा- ‘सर्तक रहें, ये लूट का नया फार्मूला है’