Home » राज्य » by-election: बदली गई उपचुनाव की तारीख, अब 13 नहीं बल्कि इस डेट पर यूपी में होगा उपचुनाव

by-election: बदली गई उपचुनाव की तारीख, अब 13 नहीं बल्कि इस डेट पर यूपी में होगा उपचुनाव

News Portal Development Companies In India

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने उपचुनाव (by-election) के लिए घोषित की तारीखों में बदलाव कर दिया है। चुनाव आयोग ने सोमवार (13 नवंबर) को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषणा की, कि 14 विधानसभा सीटों पर होने वाले मध्यावधि चुनाव में बदलाव किया गया है। अब इन सीटों पर 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर को वोटिंग होगी और मतगणना 23 नवंबर को होगी।

इसे भी पढ़ें- वायनाड लोकसभा सीट से उपचुनाव लड़ेंगी प्रियंका गांधी, कांग्रेस ने किया ऐलान

राजनीतिक दलों ने की थी डेट बदलने की मांग

उत्तर प्रदेश विधानसभा की सभी नौ सीटों पर होने वाले उपचुनाव 13 नवंबर के बजाय 20 नवंबर को होंगे। इसी तरह, पंजाब की चार सीटों और केरल की एक सीट के लिए उपचुनाव की तारीखें बदल दी गई हैं। चुनाव आयोग ने कहा कि राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर राजनीतिक दलों ने धार्मिक और सामाजिक आधार पर 13 नवंबर के विधानसभा उपचुनाव की तारीख बदलने के लिए अपील की थी क्योंकि उस दिन कई धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रम है जिससे चुनाव कराने के कई तरह की मुश्किल आ सकती है। साथ ही इसका असर मतदान प्रतिशत पर भी पड़ने की आशंका थी।

इसे भी पढ़ें- Maharashtra Assembly Election: बीजेपी ने जारी की उम्मदीवारों की तीसरी लिस्ट, इन पर जताया भरोसा

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?