Home » Home » CM योगी को मारने की धमकी देने वाले ने मांगी कान पकड़कर माफ़ी, सोशल मीडिया पर वायरल हुई पोस्ट

CM योगी को मारने की धमकी देने वाले ने मांगी कान पकड़कर माफ़ी, सोशल मीडिया पर वायरल हुई पोस्ट

News Portal Development Companies In India
CM YOGI

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) को जान से मारने की धमकी देने वाले सैफ अन्नू उर्फ ​​रियाजुल अंसारी ने अब कान पकड़ कर माफी मांगी है। उसने  अपने सोशल मीडिया हैंडल पर किये गये उस पोस्ट के लिए माफी मांगी है, जिसमें उसने सीएम योगी को मारने की बात कही है। साथ ही उसने ये भी कहा है कि वह दोबारा ऐसी गलती नहीं करेगा। सैफ ने कहा है कि उसने इंस्टाग्राम पर लोगों के गुस्से को देखकर ऐसा कमेन्ट किया था। अब उसने इंस्टाग्राम पर लिखा, “हम अपने किए गए कमेंट्स को लेकर बेहद शर्मिंदा हैं और अपना कान पकड़ कर माफ़ी मांगता हूं। हम आगे से ऐसी गलती नहीं करेंगे। हम दिल से माफ़ी मांग रहे हैं प्लीज हमें माफ़ी कर दीजिये।

इसे भी पढ़ें-सीएम योगी ने लांच किया महाकुंभ-2025 का लोगो, प्रयागराज में उतारी मां गंगा की आरती

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ कमेंट 

मुंबई के बेंगनबाड़ी के रहने वाले सैफ का यह कमेंट अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा  है कि उसका पुराना मकान गोरखपुर जिले के पिपराइच कस्बे के वार्ड 12 में स्थित है। धमकी भरा कमेन्ट आने के बाद गोरखपुर पुलिस ने मंगलवार को पिपराइच में रहने वाले  सैफ के मामा सोनू अंसारी से पूछताछ की। हालांकि अब सोनू भी घर से गायब है।

मुंबई पुलिस को भेजी गई सैफ की लोकेशन

सैफ के मामा सोनू ने पुलिस को उसका मुंबई का एड्रेस, मोबाइल नबंर समेत कई अहम जानकारियां उपलब्ध कराई हैं। इसके बाद गोरखपुर से मुंबई पुलिस को आरोपी सैफ की लोकेशन और मोबाइल भेजा गया। बताया जा रहा है कि इसी के आधार पर अब मुंबई पुलिस सैफ के खिलाफ आगे की कार्रवाई करेगी।

मैसेज मिलते ही हरकत में आई पुलिस

बता दें कि हाल ही में मुंबई की फातिमा खान ने सोशल मीडिया के प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दी थी। इसके बाद मुंबई पुलिस ने रविवार की दोपहर फातिमा को गिरफ्तार कर लिया था। फातिमा की इसी पोस्ट पर सैफ ने सोमवार को कमेंट करते हुए लिखा कि मैं भी योगी को मारूंगा। इसके बाद सैफ के धमकी वाले कमेंट का स्क्रीन शॉट लेकर वायस आफ हिंदूज अकाउंट से एक्स पर शेयर कर गोरखपुर पुलिस संग एसपी सिटी रहे कृष्ण कुमार बिश्नोई समेत कई अधिकारियों को कार्रवाई के लिए टैग कर दिया गया। मैसेज मिलते ही गोरखपुर पुलिस  हरकत में आ गई और मामले की जांच में जुट गई।

इसे भी पढ़ें-योगी सरकार ने उठाया दलित छात्र की पढ़ाई का जिम्मा, चार साल तक भरेगी IIT धनबाद की फ़ीस

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?