रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निजी सलाहकार सुनील श्रीवास्तव और उनके सहयोगियों पर आयकर विभाग (IT raid) ने कड़ी कार्रवाई की है। दरअसल, आयकर विभाग ने सुनील श्रीवास्तव, उनके परिवार के सदस्यों और उनसे जुड़े लगभग 16 से 17 ठिकानों पर रेड डाली है।
इसे भी पढ़ें- लखनऊ में विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई, जल निगम के अधिकारियों के ठिकानों पर डाली रेड
16 जगहों पर हुई छापेमारी
जानकारी के मुताबिक, आईटी की टीम ने रांची में सात और जमशेदपुर में नौ जगहों पर छापेमारी की है। इसमें जमशेदपुर के अंजानिया इस्पात जैसे अन्य स्थान भी शामिल हैं। हालांकि इस बारे में अभी अधिक जानकारी सामने नहीं आई है। बताया जा रहा है कि आयकर विभाग ने टैक्स गड़बड़ी के मामले में ये रेड डाली है। आईटी से जुड़े सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि सुनील श्रीवास्तव ने टैक्स में कुछ गड़बड़ी की है, जिसके चलते ये कार्रवाई की गई है।
पहले भी हो चुकी है कार्रवाई
इससे पहले 26 अक्टूबर को आयकर विभाग ने विधानसभा चुनाव के दौरान हवाला पैसे के लेन-देन की सूचना के आधार पर रांची, जमशेदपुर, गिरिडीह और कोलकाता में छापेमारी की थी। इस दौरान आयकर विभाग ने हवाला कारोबारियों के ठिकानों से 150 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति और निवेश से जुड़े दस्तावेज जब्त किये थे।
अक्टूबर में भी ईडी ने छापेमारी की थी
इससे पहले 14 अक्टूबर को ईडी की टीम ने हेमंत सरकार के मंत्री हेमंत मिथिलेश ठाकुर के ठिकानों पर रेड डाली थी। इस दौरान ईडी ने 20 ठिकानों पर छापेमारी की थी। यह छापेमारी जल जीवन मिशन से जुड़ी योजनाओं में अनियमितता को लेकर की गई थी। उस वक्त ईडी की टीम ने मिथलेश ठाकुर के भाई विनय ठाकुर, निजी सचिव हरेंद्र सिंह और विभाग के कई इंजीनियरों के ठिकानों पर रेड की थी।
मंत्री मिथिलेश ठाकुर और उनके रिश्तेदारों के घर पर ईडी की छापेमारी के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा था कि यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है। हमारे विपक्षी मित्रों को चुनाव के दौरान ये सब फिर से नजर आने लगा है। ये कार्रवाई उन्हीं के इशारे पर की गई है।
इसे भी पढ़ें- पीएम विद्या लक्ष्मी योजना को मिली कैबिनेट की मंजूरी, इन छात्रों को मिलेगा लाभ