Home » राज्य » सीएम योगी ने लखनऊ को दी डबल डेकर बस, महिलाओं को मिली किराये में 50% की छूट

सीएम योगी ने लखनऊ को दी डबल डेकर बस, महिलाओं को मिली किराये में 50% की छूट

News Portal Development Companies In India

लखनऊ। राज्य की पहली इलेक्ट्रिक डबल डेकर सिटी बस (Double Decker Bus) में महिलाओं को एमएसटी पर 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी। यह बस हर शनिवार को हेरिटेज टूर भी कराएगी। इस दिन इसमें महिलाएं मुफ्त में यात्रा कर सकती हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में इलेक्ट्रिक डबल डेकर सिटी बस का उद्घाटन करने के बाद आकांक्षा हाट द्वारा आयोजित कार्यक्रम में इस बात की घोषणा की। उन्होंने कहा, इस बस की शुरूआत पर्यावरण की रक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी। आकांक्षा हाट कार्यक्रम में शामिल होने से पहले उन्होंने बस को हरी झंडी दिखाई। इस दौरान उन्होंने बच्चों के साथ बस की सवारी भी की और बस की विशेषताओं को भी जाना।

इसे भी पढ़ें-सीएम योगी ने लांच किया महाकुंभ-2025 का लोगो, प्रयागराज में उतारी मां गंगा की आरती

दूसरे शहरों के लिए भी चलाई जाएंगी बसें

मुख्यमंत्री ने कहा, राज्य की पहली डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस यातायात समस्याओं को हल करने में मदद करेगी। भविष्य में राज्य के अन्य प्रमुख शहरों में भी इसी तरह की डबल डेकर इलेक्ट्रिक बसें शुरू की जाएंगी। हिंदुजा समूह ने यहां एक इलेक्ट्रिक व्हीकल फैक्ट्री भी स्थापित की है। जल्द ही उत्पादन शुरू हो जाएगा।

प्रदेश में हस्तशिल्प को मिल रहा बढ़ावा

cm yogi

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में स्थानीय हस्तशिल्प को बढ़ावा देने के लिए सरकार लगातार विभिन्न कार्यक्रमों पर काम कर रही है। इससे यहां के कारीगरों को एक नया मंच और रोजगार के कई अवसर मिल रहे हैं।

रविवार से रोज चलेगी बस

नगर परिवहन आयुक्त आरके त्रिपाठी ने कहा कि डबल डेकर इलेक्ट्रिक सिटी बस की नियमित सेवाएं रविवार से शुरू होंगी। यह कमता बस स्टेशन से एयरपोर्ट मोड़ के बीच वाया शहीद पथ तक चलाई जाएगी। 65 सीटर इस बस का न्यूनतम किराया 12 रुपये और अधिकतम 45 रुपये रखा गया है।

 

स्कूली बच्चों ने की पहली यात्रा

cm yogi

शनिवार को जैसे ही डबल डेकर बस इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान से निकली तो लोग बस देखते रह गए। आधुनिक रूप से सुसज्जित बस  में स्कूली बच्चों ने अपनी पहली यात्रा में की। बस अंबेडकर पार्क होते हुए 1090 और जनेश्वर मिश्र पार्क के रास्ते इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान लौट आई।

ये है किराया

कमता बस स्टेशन से…

हुसड़िया 20 रुपये
इकाना स्टेडियम 25 रुपये
सूडा ऑफिस 25 रुपये
अहिमामऊ 25 रुपये
अवध शिल्पग्राम 30 रुपये
उतरेटिया 35 रुपये
रमाबाई मैदान 40 रुपये
ट्रांसपोर्टनगर 40 रुपये
एयरपोर्ट मोड़ 45 रुपये

हवाई अड्डा मोड़ से…

ट्रांसपोर्टनगर 12 रुपये
रमाबाई मैदान 20 रुपये
उतरेटिया 25 रुपये
अवध शिल्पग्राम 30 रुपये
अहिमामऊ 35 रुपये
सूडा ऑफिस 35 रुपये
इकाना स्टेडियम 35 रुपये
हुसड़िया 40 रुपये
कमता बस स्टेशन 40 रुपये

इसे भी पढ़ें-UP By-Election: सीएम योगी आज से शुरू करेंगे चुनाव प्रचार, जनसभा, रैली और रोड शो कर जनता से होंगे रूबरू

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?