Home » राज्य » मल्लिकार्जुन ने आतंकियों से की PM मोदी और CM योगी की तुलना, कहा-‘देश की एकता को तोड़ना चाहती है BJP’

मल्लिकार्जुन ने आतंकियों से की PM मोदी और CM योगी की तुलना, कहा-‘देश की एकता को तोड़ना चाहती है BJP’

News Portal Development Companies In India
Mallikarjuna

झारखण्ड। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjuna) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आलोचना करते हुए कहा कि ये दोनों अपने भाषणों में विरोधाभासी बयान दे रहे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री के नारे ‘एक हैं तो सेफ हैं’ और योगी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नारे ‘बटेंगे तो कटेंगे’ पर सवाल उठाया है। खरगे ने कहा, मोदी और योगी को पहले यह तय करना चाहिए कि देश में कौन सा नारा लागू होना चाहिए, ताकि देश की जनता में भ्रम की स्थिति न रहे।

इसे भी पढ़ें-नड्डा ने दिया खरगे के पत्र का जवाब, कहा-‘तब कहां थे, जब सोनिया ने PM को मौत का सौदागर कहा था’

कोई भी संत ऐसा बयान नहीं देता 

ये बातें कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन ने सोमवार 11 नवंबर को झारखंड के पलामू के छतरपुर विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा, ‘बंटेंगे तो बंटेंगे’ जैसे बयान क्या किसी संत के शब्द हैं?  कोई भी साधु-संत ऐसे बयान नहीं दे सकता है। ऐसा सिर्फ आतंकवादी ही कह सकता है। नाथ संप्रदाय का कोई संत ऐसा नहीं कह सकता है। उन्होंने कहा, हम डरेंगे तो मरेंगे, हम डरने वालों में से नहीं हैं।

 

कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि योगी-मोदी का लक्ष्य देश की एकता को तोड़ना है। ये सत्ता में बने रहने के लिए इस तरह के बयान दे रहे हैं। उन्होंने कहा, इन नारों का उद्देश्य देश के लोगों के बीच विभाजन पैदा करना है ताकि वे अपना राजनीतिक हित साध सकें। खरगे ने कहा, इस तरह की बयानबाजी को “दादागिरी” का प्रतीक है।

गठबंधन की जीत पर जताया भरोसा

कर्नाटक में चुनावी स्थिति के बारे में बात करते हुए खरगे ने कहा कि उन्होंने अब तक यहां चार चुनावी सभाएं की हैं और उन्हें भरोसा है कि इस बार राज्य में गठबंधन की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में सत्ता हासिल करने के लिए कांग्रेस और उसके सहयोगी एकजुट हैं। इधर महाराष्ट्र की राजनीति पर उन्होंने कहा कि वहां भी गठबंधन मजबूत स्थिति में है। मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी पर देश को बांटने वाली नीतियां अपनाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं के नारे विरोधाभासी हैं और उनका एकमात्र लक्ष्य सत्ता में बने रहना है।

इसे भी पढ़ें-वायनाड लोकसभा सीट से उपचुनाव लड़ेंगी प्रियंका गांधी, कांग्रेस ने किया ऐलान 

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?