Home » राज्य » सुखबीर सिंह बादल ने शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, अब इन्हें मिल सकती है पार्टी की कमान

सुखबीर सिंह बादल ने शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, अब इन्हें मिल सकती है पार्टी की कमान

News Portal Development Companies In India

पंजाब। शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने पार्टी की कार्यसमिति को अपना इस्तीफा सौंपा। श्री बादल ने उन सभी पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया जिन्होंने उनके नेतृत्व पर विश्वास जताया और उनके कार्यकाल के दौरान उनका समर्थन और सहयोग किया था।

इसे भी पढ़ें- by-election: बदली गई उपचुनाव की तारीख, अब 13 नहीं बल्कि इस डेट पर यूपी में होगा उपचुनाव

चीमा को बनाया जा सकता है नया अध्यक्ष

शिरोमणि अकाली नेता दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि शिअद अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने नये अध्यक्ष के चुनाव का रास्ता साफ करने के लिए आज पार्टी की कार्य समिति को अपना इस्तीफा सौंप दिया। बता दें कि सुखबीर सिंह बादल ने साल 2008 में शिरोमणि अकाली दल की कमान संभाली थी। बादल ने 16 साल, दो महीने तक शिअद अध्यक्ष के तौर पर काम किया और पार्टी को मजबूत बनाने के लिए कई अहम फैसले लिए। सुखबीर सिंह बादल से पहले पार्टी का नेतृत्व उनके पिता प्रकाश सिंह बादल कर रहे थे। पार्टी को उनके नेतृत्व पर पूरा भरोसा था।

 

उल्लेखनीय है कि पंजाब की चार विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को उपचुनाव होने हैं। इसी बीच सुखबीर सिंह बादल ने पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। उम्मीद जताई जा रही है कि बादल के इस्तीफे के बाद अब चीमा को पार्टी का नया अध्यक्ष नियुक्त किया जा सकता है।

लगातार मिल रही हार से थे दबाव में 

इधर सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि शिअद को लगातार चुनावों में मिल रही करारी हार के दबाव में बादल को अपना पद छोड़ना पड़ा। पार्टी के बागी नेताओं ने अकाल तख्त से सुखबीर बादल की शिकायत की थी। उन्होंने राज्य में हुई बेअदबी की कई घटनाओं के लिए तत्कालीन गृह मंत्री सुखबीर बादल को भी जिम्मेदार ठहराया है। इस मामले में अकाल तख्त ने सुखबीर बादल को तनखैया (धार्मिक अपराधों का दोषी) घोषित किया था। हालांकि, अभी तक इस मामले में सजा का ऐलान नहीं किया गया है।

अकाल तख्त से नहीं मिली माफी 

गौरतलब है कि गत 1 जुलाई को, पूर्व सांसद प्रेम सिंह चंदूमाजरा और पूर्व शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) प्रमुख बीबी जागीर कौर सहित अकाली दल के कई बागी नेता अकाल तख्त के सामने पेश हुए थे। उन्होंने 2007 और 2017 के बीच पार्टी सरकार द्वारा की गई “गलतियों” के लिए माफी मांगी, लेकिन बादल को इस मामले में अकाल तख्त से कोई राहत नहीं मिली। इसके बाद अकाली दल ने 24 अक्टूबर को ऐलान की वह उपचुनाव नहीं लड़ेगा।

इसे भी पढ़ें-वायनाड लोकसभा सीट से उपचुनाव लड़ेंगी प्रियंका गांधी, कांग्रेस ने किया ऐलान

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?