
महाराष्ट्र। महाराष्ट्र (Maharashtra Assembly Election) में कल यानी 20 नवंबर को विधान सभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है। ऐसे में इस समय यहां राजनेताओं की धमाचौकड़ी मची हुई है। सभी राजनीतिक दल एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं। इसी कड़ी में बीजेपी नेता और राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े पर चुनाव से पहले पैसे बांटने का आरोप लगा है। बहुजन विकास अघाड़ी ने आरोप लगाया कि विनोद तावड़े 5 करोड़ रुपये के साथ मुंबई के एक होटल में आये थे। इस मामले को लेकर राहुल गांधी ने बीजेपी पर हमला बोला है। राहुल गांधी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, “ मोदी जी, यह 5 करोड़ किसके SAFE से निकला है? जनता का पैसा लूटकर आपको किसने टेंपो में भेजा है?”
इसे भी पढ़ें- Assembly Elections: महाराष्ट्र में तेज हुई जीत की जोर आजमाइश, ‘वोट जिहाद’ और ‘एक हैं तो सेफ हैं’ जैसे नारे से गरमाया माहौल
होटल में लेकर आए थे रुपए
बताया जा रहा है कि, भारतीय जनता पार्टी के नेता विनोद तावड़े मुंबई के एक होटल में 5 करोड़ रुपये लेकर आए, जहां उन्हें बहुजन विकास अघाड़ी पार्टी के नेताओं ने घेर लिया और दावा किया कि वह पैसे बांटने के लिए होटल में लाए थे। हालांकि, विनोद तावड़े ने अपने ऊपर लगे इन आरोपों से साफ इनकार किया और कहा कि जिससे भी जांच करवानी हो करवा लो।
मोदी जी, यह 5 करोड़ किसके SAFE से निकला है? जनता का पैसा लूटकर आपको किसने Tempo में भेजा? https://t.co/Dl1CzndVvl
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 19, 2024
आचार संहिता के उल्लंघन का लगा आरोप
कैश स्कैंडल को लेकर महाराष्ट्र में सियासी घमासान मचा हुआ है। तावड़े पर कैश बांटने का आरोप लगने के साथ ही उन पर आचार संहिता का भी आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि इस संबंध के उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हो गई है। हालांकि इस मामले में भी तावड़े अपनी सफाई दी है। विनोद तावड़े ने कहा, ”नालासोपारा विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं की बैठक चल रही थी, चुनाव की तारीखों और आचार संहिता को लेकर क्या नियम लागू होंगे, ये सब बताने के लिए मैं वहां गया था और विपक्ष को लगा मैं पैसे बांटने गया हूं, जिसको जो जांच करवानी हो करवा ले, मैं सबका सामना करने को तैयार हूं।
बैकफुट पर आई बीजेपी
इस कैश कांड के बाद बीजेपी बैक फुट पर आ गई है। वहीं राहुल गांधी फ्रंट फुट पर खेल रहे हैं। इससे पहले तक बीजेपी ‘एक हैं तो सेफ हैं’ के नारे के साथ सबसे आगे थी। अब देखना यह होगा कि इस कैश कांड का चुनाव पर क्या असर पड़ता है।
इसे भी पढ़ें- महाराष्ट्र में पीएम मोदी ने संबोधित की चुनावी रैली, कहा- ‘जातियों को लड़ा कर अपना हित साधती है कांग्रेस’









Users Today : 12

