Home » आज फोकस में » Weather Report: बर्फबारी, बारिश और कोहरे से बढ़ेगी ठंड, IMD का अलर्ट

Weather Report: बर्फबारी, बारिश और कोहरे से बढ़ेगी ठंड, IMD का अलर्ट

News Portal Development Companies In India
Weather Report

Weather Report: देश में सर्दियों का सीजन शुरू हो गया है। पहाड़ों पर बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। यहां लोगों को सुबह-शाम ठंड का अहसास होने लगा है, लेकिन दिन की धूप अभी भी लोगों को परेशान कर रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में अगले दो से तीन दिनों में तापमान में गिरावट आ सकती है। कोहरे के अलावा वायु प्रदूषण भी लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है।

इसे भी पढ़ें- Weather report: यूपी-बिहार में फिर बदलेगा मौसम, कई राज्यों के लिए IMD ने जारी किया रेल अलर्ट

इस राज्यों में तेजी से गिरेगा पारा 

राजधानी दिल्ली में आज 25 नवंबर को अधिकतम तापमान 28 डिग्री, न्यूनतम – 12 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। इसके साथ ही सुबह-शाम घना कोहरा छाये रहने की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दो से तीन दिनों में नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम समेत दिल्ली और एनसीआर में ठंड में इजाफा हो सकता है।

कई राज्यों में छाया रहेगा घना कोहरा 

Weather Report

इधर जम्मू-कश्मीर के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश और लद्दाख में बर्फबारी शुरू हो गई है। रविवार को हिमाचल के कुल्लू में रोहतांग के पास और अटल टनल के पास बर्फबारी हुई। रविवार को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, गोलमर्ग, बांदीपोरा और लद्दाख के लेह में बर्फबारी हुई। आईएमडी का कहना है कि सोमवार को भी कई राज्यों में बर्फबारी हो सकती है। इसके अलावा देश के आठ राज्यों में घना कोहरा छाये रहने के भी आसार हैं। इसमें पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, यूपी, बिहार और दिल्ली-एनसीआर शामिल हैं। उत्तर भारत के अलावा मध्य भारत के राज्यों एमपी, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भी पारा लगातार गिर रहा है। एमपी और राजस्थान के कई इलाकों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है।

इन राज्यों में बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने तमिलनाडु, सिक्किम, असम और अरुणाचल प्रदेश के लिए बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, पहाड़ों पर बर्फबारी के कारण एमपी, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में ठंडी हवाएं चल रही हैं। ऐसे में अगले दो से तीन दिनों में ठंड और बढ़ सकती है। आईएमडी ने पूर्वोत्तर के राज्यों में भारी बारिश का अनुमान जताया है। इनमें असम, मणिपुर, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें-UP Weather: कब बदलेगा मौसम, क्यों नहीं शुरू हुई अभी तक सर्दी?, जानें क्या कहता है मौसम विभाग

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?