Home » राज्य » Delhi Government: बुजुर्गों को मिला तोहफा, फिर शुरू हुई वृद्धा पेंशन योजना

Delhi Government: बुजुर्गों को मिला तोहफा, फिर शुरू हुई वृद्धा पेंशन योजना

News Portal Development Companies In India

नई दिल्ली। दिल्ली की आतिशी सरकार (Delhi Government)ने चुनाव से पहले राजधानी के हजारों बुजुर्गों को बड़ा तोहफा दिया है। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में लाखों वरिष्ठ नागरिकों को पेंशन दी जाएगी। दिल्ली सरकार आज से 80 हजार वृद्धावस्था पेंशन योजना शुरू कर रही है। उन्होंने कहा, दिल्ली में वरिष्ठ नागरिकों के लिए पेंशन की सुविधा फिर से शुरू कर दी गई है। इसके साथ ही सभी रुके हुए काम जल्द ही दोबारा से शुरू किये जाएंगे।

इसे भी पढ़ें- कैलाश गहलोत ने छोड़ी आम आदमी पार्टी, केजरीवाल और सीएम आतिशी को भेजा इस्तीफा

2,500 रुपये होगी पेंशन

आम आदमी पार्टी ने एक्स पर पोस्ट किया कि उनके बेटे अरविंद केजरीवाल ने बुजुर्गों को बड़ा तोहफा दिया है। अब दिल्ली में रह रहे पांच लाख 30 हजार से अधिक वरिष्ठ नागरिकों को अब 2,500 रुपये तक की मासिक पेंशन जाएगी। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज दिल्ली के बुजुर्गों के लिए अच्छी खबर है। यहां 80 हजार पेंशन खुल रही है। अब राष्ट्रीय राजधानी के 5,30 हजार वरिष्ठ नागरिकों को पेंशन मिलेगी।

 

कैबिनेट ने दी मंजूरी

कैबिनेट ने इसे मंजूरी दे दी और दिल्ली सरकार ने इसमें सुधार किया है। इस योजना के लाभ के लिए पिछले 24 घंटों में 10 हजार से अधिक आवेदन आ चुके हैं। केजरीवाल ने आगे लिखा साल 2015 में सरकार बनने के बाद से पेंशन में वृद्धि की है। देश के अन्हैय राज्यों की अपेक्षा दिल्ली में सबसे ज्यादा पेशन दी रही है।

इसे भी पढ़ें- अरविंद केजरीवाल पर हुए हमले से गरमाई दिल्ली की सियासत, आतिशी बोलीं- ‘मरवाना चाहती है बीजेपी’

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?