नई दिल्ली। Rahul Gandhi Sambhal Visit: लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के संभल दौरे से पहले ही दिल्ली-यूपी बॉर्डर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश पुलिस ने यूपी गेट पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है। फिलहाल राहुल गांधी का काफिला गाजियाबाद के यूपी गेट से वापस लौट रहा है। उन्हें संभल जाने की इजाजत नहीं मिली। वापस लौटने से पहले राहुल गांधी ने बॉर्डर पर मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और शांति बरकारार रखने की अपील की।
हम संभल जाने की कोशिश कर रहे हैं. पुलिस मना कर रही है.
नेता विपक्ष होने के नाते मेरा अधिकार बनता है वहां जाने का, लेकिन तब भी जाने नहीं दिया जा रहा.
मैं अकेला वहां जाने को तैयार हूं, लेकिन ये बात भी नहीं मानी गई.
हम सिर्फ संभल जाना चाहते हैं. वहां के लोगों से मिलना चाहते हैं.… pic.twitter.com/2eI3ozo2GI
— Congress (@INCIndia) December 4, 2024
केसी वेणुगोपाल बोले- हमें पीड़ित परिवारों से मिलने से रोका जा रहा है
कांग्रेस महासचिव (संगठन) के सी वेणुगोपाल ने एक्स पर लिखा, विपक्ष के नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के नेतृत्व में संभल जा रहे हमारे प्रतिनिधिमंडल को गाजियाबाद में यूपी सीमा पर रोक दिया गया। उत्तर प्रदेश सरकार ने लोकसभा में विपक्ष के नेता को हिंसा में मारे गए लोगों के परिवारों से मिलने से क्यों रोका? किसी ऐसे व्यक्ति के बगल में खड़ा होना जिसने इतना दर्द और नुकसान सहा है, मानवता का मूलमंत्र है। राहुल का नारा था, “नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान।” और जब सत्तारूढ़ शासन ने नफरत का माहौल बनाया है, तो विपक्ष के रूप में यह हमारा कर्तव्य है कि हम करुणा, सहानुभूति और प्रेम व्यक्त करें। हम अपने देश में शांति और सामाजिक सद्भाव के हित में पीड़ित परिवारों से मिलने के लिए प्रतिबद्ध हैं। यूपी सरकार को प्रतिनिधिमंडल संभल जाने की अनुमति दे देनी चाहिए।
Our delegation headed to Sambhal led by LOP Sh. @RahulGandhi ji and Smt. @priyankagandhi ji has been stopped at the UP border in Ghaziabad.
What is the reason behind the UP Government stopping the Lok Sabha LOP from visiting the families of those who lost their lives in the… pic.twitter.com/G3phBGdzEA
— K C Venugopal (@kcvenugopalmp) December 4, 2024
इसे भी पढ़ें- Rahul Gandhi Sambhal Visit: संभल जाने के लिए निकला राहुल का काफिला, छावनी में तब्दील हुआ दिल्ली-यूपी बार्डर
अधिकारियों ने राहुल से की बात
दिल्ली-गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंचते ही राहुल गांधी का काफिला रोक दिया गया। इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने राहुल गांधी से बातचीत की। राहुल गांधी काफी देर तक यूपी के गेट पर अपने काफिले के साथ खड़े रहे। वहीं कांग्रेस नारेबाजी करते रहे,लेकिन उन्हें आआगे बढ़ने से रोक दिया गया।
हमारा संवैधानिक अधिकार छीना जा रहा है, लेकिन हम इसके लिए लड़ते रहेंगे ✊ pic.twitter.com/F8YTF9Gi5f
— Congress (@INCIndia) December 4, 2024
केएल शर्मा बोले- ‘ये लोकतंत्र की हत्या है’
बता दें कि राहुल गांधी के बॉर्डर पर पहुंचने से पहले डीसीपी निमिष पाटिल और एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने एसपीजी से बात की। इसके बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी के काफिले को बॉर्डर पर रोक दिया गया। सीमा पर भारी संख्या में पुलिस तैनात है। कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत अपनी गाड़ी से उतरकर पब्लिक के साथ सड़क पर उतर आई हैं। वहीं अमेठी सांसद किशोरी लाल ने कहा कि यह लोकतंत्र की हत्या है।
राहुल गांधी जी नेता प्रतिपक्ष हैं, उनके संवैधानिक अधिकार बाकी लोगों से अलग होते हैं। उन्हें रोका नहीं जा सकता।
राहुल गांधी जी ने कहा कि मैं यूपी की पुलिस के साथ अकेला चला जाऊंगा, लेकिन पुलिस इसके लिए भी तैयार नहीं हुई।
पुलिस के पास इन बातों का कोई जवाब नहीं है। यूपी में अगर… pic.twitter.com/mvJbJot2oe
— Congress (@INCIndia) December 4, 2024
जाम में फंसी एंबुलेंस और स्कूल बस
ग़ाज़ीपुर बॉर्डर पर लगे जाम के दौरान एक स्कूल बस, एक एंबुलेंस और दूल्हे की कार फंस गई। इस कार में दुल्हे के साथ दुल्हन भी सवार थी। यूपी गेट पर अब भी जाम लगा हुआ है। हर तरफ पुलिस के जवान तैनात है और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। खबर आ रही है कि लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के साथ उनकी बहन और वायनाड सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा समेत पार्टी के तमाम नेता भी संभल जा रहे हैं। राहुल को सभल जाने से रोकने से नाराज कार्यकर्ता यूपी गेट पर हंगामा कर रहे हैं।
काफिले के साथ घर से निकल चुके हैं राहुल गांधी
बताया जा रहा है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी अपने काफिले के साथ संभल जाने के लिए घर से निकल चुके हैं। हालांकि प्रशासन ने उन्हें संभल जाने से मना किया है। इससे पहले समाजवादी पार्टी के कई नेता संभल पहुंच कर पीड़ितों के परिजनों से मुलाकात कर चुके हैं। राहुल गांधी के इस कार्यक्रम की वजह से दिल्ली-गाजीपुर बार्डर पर लंबा जाम लगा हुआ है। राहुल गांधी के यूपी गेट पर पहुंचने से पहले यूपी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू बार्डर पर पहुंच चुके हैं। बॉर्डर पर बुलंदशहर यूथ कांग्रेस के नेता भी मौजूद हैं। स्कूल बसें और एम्बुलेंस भी जाम में फंस गये हैं। यूपी गेट पर गाजियाबाद के पूर्व महानगर अध्यक्ष लोकेश चौधरी, नोएडा महानगर अध्यक्ष मुकेश यादव भी पहुंच चुके हैं।
इसे भी पढ़ें- Sambhal Violence: संभल पर सियासत, पीड़ितों से मिलने को बेकरार सपा-कांग्रेस,पुलिस ने संभाला मोर्चा