पुंछ। POK: दो दिन पहले अवैध रूप से नियंत्रण रेखा पार कर पाकिस्तान के कब्जे वाले क्षेत्र (पीओके) में जाने वाली 28 वर्षीय फातिमा बी पुत्री फकीर मोहम्मद के खिलाफ मंगलवार को पुंछ पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया। ये इस साल यह दूसरा मामला है जब कोई महिला नियंत्रण रेखा पार कर पीओके के दाखिल हुई।
इसे भी पढ़ें- Indian Army Action in Jammu $ Kashmir: मन्दिर में छिपे दहशतगर्दों को सेना ने उतारा मौत के घाट
एक साल में दूसरा मामला
इससे पहले, करमाड़ा क्षेत्र के सलोत्री गांव की निवासी एक महिला अपनी डेढ़ साल की बेटी के साथ पीओके में चली गई थीं, जो मार्च महीन में लौटी थीं। फातिमा बी के खिलाफ 1/ 2 इग्रीस एक्ट में मामला दर्ज किया गया। बताया जा रहा है कि वह नियंत्रण रेखा पर फेंसिंग के आगे स्थित कीरनी गांव से रविवार को अचानक लापता हो गई थी।
पुंछ पुलिस ने दर्ज किया मामला
परिवार के लोगों ने गांव में उसके रिश्तेदारों और परिचितों की तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। सोमवार को गांव के बाहर बाड़ पर लगाए गए गेट पर उससे पूछताछ की गई, लेकिन उसके पिछले गेट को पार करने का कोई फुटेज नहीं मिले और न ही वह सीसीटीवी में कहीं दिखाई दी थी। इसके बाद यह आशंका पैदा हो गई कि वह नियंत्रण रेखा पार कर पीओके में जा सकती है। बाद में सोमवार देर रात इसकी पुष्टि हुई कि यह नियंत्रण रेखा के पार पीओके क्षेत्र में पहुंच गई हैं। इसके बाद पुंछ पुलिस ने मंगलवार को उनके खिलाफ मामला दर्ज किया।
इसे भी पढ़ें- India-China Dispute: 52 महीने बाद एलएसी पर बनी सहमति, खत्म हुआ सैन्य टकराव, फिर से शुरू होगी गश्त