



नई दिल्ली। Farmers Protest: किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने फिर दिल्ली कूच करने का ऐलान किया है। शनिवार को पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, बातचीत को लेकर सरकार झूठ बोल रही है। उन्होंने ये भी कहा कि सरकार किसानों की मांगों के समाधान के लिए कोई ठोस कदम भी नहीं उठा रही है। पंढेर ने कहा कि 101 किसानों का एक ‘जत्था’ कल दोपहर में दिल्ली कूच के लिए आगे बढ़ेगा। उन्होंने दावा किया कि उन्हें अभी तक सरकार से बातचीत का कोई प्रस्ताव नहीं मिला है।
प्रेस कांफ्रेंस में पंढेर ने कहा, “सरकार यह दिखाने की कोशिश कर रही है कि देश का विकास हो रहा है, लेकिन विकास का मापदंड किसानों की दुर्दशा को नज़रअंदाज़ करता है” उनका यह भी कहना है कि सरकार ने बीते दिनों में जो भी कदम उठाए है,उन पर कई जगहों से प्रतिक्रिया आ रही है।
इसे भी पढ़ें- Farmers Protest: अब आठ दिसंबर को दिल्ली कूच करेंगे किसान
किसानों का आरोप
दरअसल, किसानों का कहना है कि सरकार की नीतियां उनके हितों के खिलाफ हैं और कंपनियों के पक्ष में हैं। किसान चाहते हैं कि एमएसपी पर कानून बने ताकि उनकी फसल का उचित दाम तय हो सके। किसानों का कहना है कि बढ़ते कर्ज और बिजली की कीमतों के कारण उन्हें गंभीर वित्तीय संकटों का सामना करना पड़ रहा है।किसानों की अगली योजना दिल्ली कूच करने की है। सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि 101 किसानों का एक ‘जत्था’ रविवार दोपहर को दिल्ली के लिए कूच करेगा। उन्होंने ये भी स्पष्ट किया कि ये आन्दोलन तब तक जारी रहेगा, जब तक कि सरकार उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं ले लेती है।
खत्म नहीं हो रहा गतिरोध
बता दें कि सरकार और किसान संगठनों के बीच लंबे समय से चला आ रहा यह गतिरोध दूर होने का नाम नहीं ले रहा है। एक तरफ सरकार कहती है कि वह बातचीत के लिए तैयार है और विकास के दौरान किसानों के हितों का पूरा ध्यान रखा गया है। वहीं, किसान नेताओं का कहना है कि अब तक की बातचीत केवल दिखावा साबित हुई है। उनके वास्तविक मुद्दों को हल करने का कोई प्रयास नहीं किया गया है।
इसे भी पढ़ें- Farmers Protest: दिल्ली कूच कर रहे किसानों को पुलिस ने लिया हिरासत में