



शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में लोकायुक्त की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए फारेस्ट गार्ड को पांच हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा है। अब जांच टीम आगे की कार्रवाई कर रही है।
इसे भी पढ़ें- ‘I Love Mahakal’ Campaign: एमपी में शुरू हुआ ‘I Love Mahakal’ अभियान, जागृत हिंदू मंच ने लगवाए पोस्टर
10 हजार रूपये रिश्वत मांगने का आरोप
मामले की जानकारी देते हुए लोकायुक्त डीएसपी विनोद सिंह कुशवाहा ने बताया कि, जिले के खनियाधाना अंतर्गत आने वाले ग्राम रूपपुर निवासी बलराम लोधी ने बीते 16 सितंबर को लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी कि पिछोर अनुविभाग के मायापुर थाना अंतर्गत स्थित राजापुर चौकी पर तैनात फॉरेस्ट गार्ड ध्रुव सिंह तोमर उनसे 10 हजार रूपये रिश्वत मांग रहा है।
पुलिस ने की जांच
बलबीर ने बताया, ये रिश्वत तोमर उनसे खदान से पत्थर का ट्रैक्टर ले जाने की एवज में मांग रहा है। बलबीर ने अपनी शिकायत में स्पष्ट किया है कि, वह पत्थर की रॉयल्टी भी देता है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच की और उसमें सत्त्यता पाई। इसके बाद आरोपी फॉरेस्ट गार्ड ध्रुव सिंह तोमर के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया और फारेस्ट गार्ड को पकड़ने का प्लान बनाया। इसके बाद लोकायुक्त की टीम ने फरियादी बलवीर को पूरी योजना समझाई।
मामले की विवेचना
टीम के समझाने के बाद प्लान के मुताबिक बलवीर ने राजापुर चौकी के पास गुरुवार को हीरापुर-पुरैनी मार्ग तिराहे पर आरक्षक तोमर को रिश्वत के 5 हजार रुपए देने गये, तभी तो पीछे से लोकायुक्त पुलिस टीम ने गार्ड को रंगे हाथों पकड़ लिया। लोकायुक्त डीएसपी विनोद सिंह कुशवाह ने बताया अब पूरे मामले की विवेचना की जा रही है और उसी हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इसे भी पढ़ें- ISIS Terrorist Arrest: दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ा कामरान कुरैशी, देश को दहलाने की प्लानिंग में था शामिल