
अम्बिकापुर। Christmas: श्री साई बाबा आदर्श महाविद्यालय में मंगलवार को कल्चरल कमेटी के तत्वावधान में प्रभु यीशु का जन्मोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ शासी निकाय के अध्यक्ष विजय कुमार इंगोले, प्रभारी प्राचार्य डॉ. शैलेष कुमार देवांगन ने प्रभु यीशु की तस्वीर पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
इसे भी पढ़ें- Ramanujan Jayanti: साई कॉलेज में मनी श्रीनिवास रामानुजन की जयंती
केक काटा

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विजय कुमार इंगोले ने कहा कि प्रेम का संदेश हमें यीशु मसीह के जीवन से मिलता है। उन्होंने समानता और बंधुत्व का संदेश दिया।
विद्यार्थियों का आह्वान करते हुए डॉ. शैलेष ने कहा कि यीशु की शिक्षा और संदेश से एक नये धर्म का प्रारम्भ होता जो हमे मानवता के लिये प्रेरित करता है। इस अवसर पर प्रबंधक, प्राचार्य और प्राध्यापकों के केक काट कर क्रिसमस उत्सव का आगाज किया।

कार्यक्रम के संयोजन में कल्चरल प्रभारी डॉ. जसप्रीत कौर, नीतू सिंह, विभा तिवारी, रौनक निशा, विनिता मेहता ने सहयोग किया। कार्यक्रम का संचालन सहायक प्राध्यापक देवेन्द्र दास सोनवानी ने किया। इस अवसर पर सभी प्राध्यापक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।
जिंगल बेल-जिंगल बेल से गूंजा परिसर

ठंडी हवा चली है, क्रिसमस का मौसम आया है.., जिंगल बेल-जिंगल बेल…, हैप्पी क्रिसमस…, तोर बिना प्रभु के साथ कैरोल की प्रस्तुति शानदार रही।
इसे भी पढ़ें- NSS Camp: अलविदा थोर… फिर मिलेंगे के वादे के साथ विदा हुए शिविरार्थी









Users Today : 120

