Home » राज्य » Makar Sankranti 2026: पतंगबाजी से किया ऋतु परिवर्तन का आगाज

Makar Sankranti 2026: पतंगबाजी से किया ऋतु परिवर्तन का आगाज

News Portal Development Companies In India
image
  • साई कॉलेज में मना मकर संक्रांति

अम्बिकापुर। Makar Sankranti 2026: श्री साई बाबा आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बुधवार को कल्चरल कमेटी के तत्वावधान में मकर संक्रांति मनायी गयी। इस अवसर पर प्राध्यापक और विद्यार्थियों ने तिल के लड्डू और गजक के साथ खिचड़ी का आनन्द लिया।

इसे भी पढ़ें- Swami Vivekanand Jayanti: स्वामीजी से अलंकृत होते हैं ज्ञान के आनन्द, राष्ट्रप्रेमी संत, योद्धा संन्यासी जैसे विभूषण

मंकर संक्रांति की बधाई दी

Makar Sankranti 2026

 

कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए प्राचार्य डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने कहा कि यह पर्व ऋतु परिवर्तन के साथ बसंत के आगमन का है। बसंत के आने के साथ ही नई ऊर्जा और फागुनी बहार शुरू हो जाती है। उन्होंने सभी को मंकर संक्रांति की बधाई दी।

छत्तीसगढ़ी की तान सुनने को मिली 

Makar Sankranti 2026

कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने मकर संक्रांति के गीत प्रस्तुत किये। मादर की थाप पर छत्तीसगढ़ी की तान सुनने को मिली। भांगड़ा की प्रस्तुति ने लोहड़ी को जीवंत कर दिया। मंकर संक्राति पर आयोजित पतंग प्रतियोगिता में महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने भाग लिया। डोर पर सवार पतंगें आसमान की ऊंचाई को छू रही थीं, विविध रंगों और कार्टून से आकाश रंगीन हो गया। कल्चरल प्रभारी डॉ. जसप्रीत, डॉ. जगमीत कौर, डॉ. अलका पांडेय के साथ प्राध्यापक और विद्यार्थियों ने सहयोग किया।

Makar Sankranti 2026

कार्यक्रम के दौरान एनईपी प्रभारी डॉ. आर.एन शर्मा, लाइफ साइंस के अध्यक्ष अरविन्द तिवारी, कम्प्यूटर एंड आईटी के अध्यक्ष डॉ. विवेक कुमार गुप्ता, शिक्षा विभाग के अध्यक्ष डॉ. दिनेश शाक्य, फिजीकल साइंस विभाग के अध्यक्ष डॉ. शैलेष देवांगन, वाणिज्य एवं प्रबंध विभाग के अध्यक्ष राकेश कुमार सेन तथा सभी प्राध्यापक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

 

इसे भी पढ़ें- World Hindi Day: विश्व की तीसरी सबसे बड़ी भाषा है हिन्दी

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?