Home » राज्य » BMC Mumbai Mayor Race: मेयर को लेकर संजय राउत ने दिया ऐसा बयान कि दिल्ली तक मच गई खलबली

BMC Mumbai Mayor Race: मेयर को लेकर संजय राउत ने दिया ऐसा बयान कि दिल्ली तक मच गई खलबली

News Portal Development Companies In India
image

मुंबई। BMC Mumbai Mayor Race: बीएमसी चुनाव में वैसे तो भाजपा बड़ी सबसे बड़ी पार्टी बनाकर उभरी है, लेकिन मेयर कब, कौन और किस पार्टी का बनेगा इस पर संशय बरकरार है, क्योंकि मेयर बनाने के लिए बीजेपी के पास पर्याप्त सीटें नहीं है। इसके लिए भाजपा को शिवसेना शिंदे गुट का समर्थन लेना होगा, लेकिन शिंदे ने अभी तक पत्ते नहीं खोले हैं।

इसे भी पढ़ें- BMC Election 2026: 45 साल बाद बीएमसी पर बीजेपी का कब्जा, साफ़ हुआ विपक्ष, कौन बनेगा मेयर?

दावोस दौरे पर फडणवीस 

BMC Mumbai Mayor Race

मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस इस समय वर्ल्ड वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) के लिए लिए दावोस दौरे पर हैं। वहीं, पार्टी के अन्य बड़े नेता बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए दिल्ली में हैं। ऐसे में मेयर के चयन को लेकर अभी कोई प्रक्रिया नहीं शुरू हुई है। इधर, शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने मेयर को लेकर एक ऐसा बम फोड़ दिया है, जिसने मुंबई से लेकर दावोस और दिल्ली तक की सियासत में हलचल मचा दी है।

जेल बना होटल ताज लैंड्स एंड 

BMC Mumbai Mayor Race

दरअसल, मीडिया से बात करते हुए संजय राउत ने कहा, प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी चाहते हैं कि, बीएमसी का मेयर भाजपा से हो, लेकिन खेद की बात ये है कि उसके पास पर्याप्त बहुमत नहीं है। इधर, शिंदे ने अपनी सेना के जीते हुए उम्मीदवारों को 5 स्टार होटल ताज लैंड्स एंड में कैद करके रखा हुआ है। हालात ये है कि, ये होटल अब वहां आने वाले अन्य लोगों के लिए भी जेल बन गया है।

BJP के पास नहीं है बहुमत 

BMC Mumbai Mayor Race

राउत ने कहा, मुंबई में देवेन्द्र फडणवीस जैसा मुख्यमंत्री और केंद्र में नरेंद्र मोदी जैसा प्रधानमंत्री होने के बावजूद एकनाथ शिंदे अपने नेताओं की हार्स ट्रेडिंग और उन्हें तोड़ने को लेकर डरे हुए हैं। संजय राउत ने पत्रकारों से बात करते हुए इशारों-इशारों में बता दिया कि बीजेपी के पास मेयर बनाने के लिए बहुमत नहीं है, इसके लिए उसे किसी न किसी का समर्थन चाहिए होगा।

बता दें कि, भाजपा के पास 89 सीटें हैं, जबकि मेयर बनाने के लिए 114 सीटों की जरूरत होती है। ऐसे में बीजेपी को शिंदे के उम्मीदवारों की जरूरत होगी, लेकिन शिंदे ने अभी तक इस बारे को कुछ भी स्पष्ट नहीं किया है

 

इसे भी पढ़ें- BMC Election: बीएमसी चुनाव मुम्बई में सपा का प्रचार करेंगे अश्वनी सोनी

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?