Home » आज फोकस में » केजरीवाल ने किया सीएम पद से इस्तीफा देने का ऐलान, इन्हें मिल सकती है दिल्ली की जिम्मेदारी

केजरीवाल ने किया सीएम पद से इस्तीफा देने का ऐलान, इन्हें मिल सकती है दिल्ली की जिम्मेदारी

News Portal Development Companies In India
arvind kejriwal

नई दिल्ली। दिल्ली आबकारी नीति मामले में जमानत पर जेल से बाहर आते ही मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने सीएम पद से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया है। आम आदमी पार्टी के कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केजरीवाल (kejriwal)ने दो दिन के भीतर इस्तीफा देने को कहा। उन्होंने कहा, मैं तब तक मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा, जब तक जनता अपना फैसला नहीं सुना देती कि केजरीवाल ईमानदार है। मैं दिल्ली की जनता की मर्जी से ही सीएम पद संभालूंगा। उन्होंने ये भी कहा, हालांकि दिल्ली की विधानसभा भांग नहीं होगी बल्कि उनकी जगह कोई और दिल्ली की जिम्मेदारी संभालेगा, जिसका चुनाव विधायक दल की बैठक में होगा। उन्होंने कहा, मैं और मनीष सिसोदिया जनता के बीच जायेंगे और जनता का लिए काम करेंगे।

इसे भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को किया ढेर, किश्तवाड़ में दो जवान शहीद 

अरविंद केजरीवाल के इस ऐलान के बाद अब इस बात के कयास लगाए जाने लगे हैं कि आखिर किसे मिलेगी दिल्ली की कमान, कौन होगा यहां का अगला सीएम। कहा जा रहा है कि आतिशी का नाम इस लिस्ट में सबसे ऊपर है। आतिशी कालकाजी सीट से विधायक हैं और दिल्ली सरकार में शिक्षा, उच्च शिक्षा, टीटीई, वित्त, योजना, पीडब्ल्यूडी, जल, बिजली, सेवाएं, सतर्कता, जनसंपर्क मंत्री हैं। केजरीवाल ने अपने इस्तीफे के एलान से पहले भी आतिशी का जिक्र किया।

आतिशी का नाम सबसे ऊपर 

उन्होंने कहा कि मैंने जेल से एलजी के पत्र लिखा था कि स्वतंत्रता दिवस पर वह ही झंडा फहराएंगी, लेकिन उनकी इस चिट्ठी पर गौर नहीं किया गया और व उनके पास वापस भेज दी गई। साथ ही ये भी कहा गया कि अगर फिर से चिट्ठी लिखी तो परिवार से मुलाकात बंद हो जाएगी। इधर आतिशी के साथ ही सौरभ भारद्वाज के नाम की भी चर्चा हो रही है। सौरभ दिल्ली की ग्रेटर कैलाश सीट से विधायक हैं और दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य, शहरी विकास और पर्यटन मंत्री हैं। साथ ही वह पार्टी प्रवक्ता पद की भी जिम्मेदारी निभा रहे हैं।

ये नाम भी है चर्चा में

इनके अलावा दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय, कैलाश गहलोत और कुलदीप का नाम भी सीएम पद के लिए चर्चा में है। वहीं सीएम केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल के नाम की भी अटकलें लगाई जा रही हैं। हालांकि अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि विधायकों की बैठक में दिल्ली के अगले सीएम का नाम फाइनल किया जायेगा।

इसे भी पढ़ें- अब कच्चा बनियान भी बेचेंगे मुकेश अंबानी, इजराइल की इस कंपनी के साथ डील हुई फाइनल

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?