Home » Home » मेरठ में भरभरा कर गिरी बिल्डिंग, मलबे में मिल रहे शवों को देख कर कांपा कलेजा

मेरठ में भरभरा कर गिरी बिल्डिंग, मलबे में मिल रहे शवों को देख कर कांपा कलेजा

News Portal Development Companies In India
meerut

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ (Meerut) जिले के लोहियानगर थाना इलाके की जाकिर कॉलोनी में शनिवार शाम एक बड़ा हादसा हो गया। यहां तीन मंजिला इमारत भरभरा कर गिर गई। इस घटना में पांच मासूम बच्चों समेत 11 लोगों की मौत हो गई जबकि चार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद से इलाके में अफरातफरी मच गई है। पुलिस को सूचना देने के साथ ही स्थानीय लोग राहत और बचाव कार्य में जुट गए।

इसे भी पढ़ें- UP News: सबमर्सिबल ठीक कराने के विवाद में महिला अधिवक्ता की हत्या, पति गंभीर 

जानकारी आ रही है कि बिल्डिंग के मलबे में अभी भी कई लोग दबे हैं, जिन्हें तलाशा जा रहा है। सूचना के बाद पुलिस-प्रशासन और एसडीआरएफ व एनडीआरफ की टीमें भी शनिवार की रात ही मौके पर पहुंच गई और लोगों को तलाश रही हैं। मलबे से एक के बाद एक शव निकलते देख वहां मौजूद लोगों का कलेजा कांप उठा है। रविवार सुबह तक बच्चों समेत दस लोगों के शव निकाले जा चुके हैं। उधर बिल्डिंग गिरने के बाद से यहां लाइट भी नहीं आ रही है। ऐसे में जनरेटर की मदद से रेस्क्यू कार्य किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि पुलिस को सूचना देने बाद स्थानीय लोग बिना देर किया बचाव कार्य में जुट गए थे।

इनकी हुई मौत

खबर है कि छह बच्चों समेत 15 लोग और मवेशी मलबे ने दब गए थे। इस घटना में 11 की मौत हो गई, जिनमें साजिद (40) पुत्र अलाउद्दीन, साकिब (20) पुत्र साजिद, सानिया (15) पुत्री साजिद, रीजा (7) पुत्री साजिद, सिमरा (डेढ़ साल) पुत्री शहजाद, नफीसा (63) उर्फ नफ्फो पत्नी अलाउद्दीन, फरहाना (20) पत्नी नदीम, अलीशा (18) पत्नी नईम, आलिया (6) पुत्री आबिद, रिमसा (पांच माह) पुत्री नईम, सायमा (38) पत्नी साजिद शामिल हैं। वहीं नईम (22) पुत्र अलाउद्दीन, नदीम (26) पुत्र अलाउद्दीन, साकिब (20) पुत्र अलाउद्दीन और सोफियान (6) घायल हैं। हादसे की खबर मिलने के बाद एडीजी डीके ठाकुर, कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे, डीएम दीपक मीणा और एसएसपी डॉ. विपिन ताडा भी मौके पर पहुंच गए और राहत व बचाव कार्यों का जायजा लिया।

इसे भी पढ़ें- युवक ने आठवीं की छात्रा से की छेड़छाड़, जबरन थमाया मोबाइल नबंर, FIR दर्ज

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?