Home » Home »  कट्टरपंथियों के सामने झुकी बांग्लादेश सरकार, सेना में शुरू हुआ इस्लामीकरण, अब महिला सैनिक भी पहनेंगी हिजाब

 कट्टरपंथियों के सामने झुकी बांग्लादेश सरकार, सेना में शुरू हुआ इस्लामीकरण, अब महिला सैनिक भी पहनेंगी हिजाब

News Portal Development Companies In India
bagnladesh

बांग्लादेश। भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश (Bangladesh) में इन दिनों उथल-पुथल मची हुई है। यहां शेख हसीना सरकार का तख्तापलट होने के बाद अब  देश भर में इस्लामीकरण किया जा रहा है। यहां की महिलाओं पर कई तरह की पाबंदियां लगाईं जा रही हैं। कहा जा रहा है कि देश में ऐसा पहली बार हुआ है जब यहां की सेना ने महिलाओं को हिजाब पहनने का फरमान जारी किया है। इससे पहले साल 2000 में जब यहां महिलाओं को सेना में शामिल किया गया था, तब सेना ने ही महिलाओं के हिजाब पहनने पर रोक लगाई थी। बताया जा रहा है कि सेना ने कट्टरपंथियों के दबाव में आकर अपने नियमों के बदलाव किया है।

इसे भी पढ़ें- Israel-Hezbollah War: इजराइल ने हिजबुल्लाह के खिलाफ तेज किए हमले, लोगों से घर खाली करने को कहा 

एडजुटेंट जनरल कार्यालय की तरफ से जारी हुआ आदेश 

मीडिया  रिपोर्ट के मुताबिक शेख हसीना की सरकार गिरने के बाद यहां कट्टर पंथियों का दबदबा हो गया है और वे अब यहां तेजी से इस्लामीकरण कर रहे हैं। इनके खिलाफ न तो यहां की सरकार कुछ बोल रही है और न ही आर्मी। रिपोर्ट में कहा गया है कि एडजुटेंट जनरल कार्यालय की तरफ से आदेश जारी किया गया है कि अगर कोई महिला सैनिक हिजाब पहनना चाहती है तो वह पहन सकती है। अब बांग्लादेश में  महिला अफसरों, नर्सिंग स्टाफ और अन्य सैन्यकर्मियों पर हिजाब पहनने को लेकर लगे प्रतिबंध को हटा लिया गया है। एडजुटेंट जनरल कार्यालय की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि बीते 3 सितंबर को हुए पीएसओ सम्मेलन में सैद्धांतिक निर्णय लिया गया कि अब इच्छुक महिला कर्मी वर्दी के साथ हिजाब भी पहन सकती है।

साल 2000 में लगी थी हिजाब पहनने पर रोक

उल्लेखनीय है कि बांग्लादेश की सेना में साल 2000 में महिलाओं को शामिल किया गया था, उसी समय महिलाओं के हिजाब पहनने पर रोक लगा दी गई थी। कहा गया था कि सेना में शामिल महिलाएं वर्दी के साथ हिजाब नहीं पहन सकती हैं, लेकिन अब एडजुटेंट कार्यालय ने निर्देश दिया है कि अलग-अलग वर्दी ( लड़ाकू वर्दी, कामकाजी वर्दी और साड़ी) के साथ अब महिलाओं को हिजाब के भी सैंपल दिए जाएं। हिजाब के सैंपल में फैब्रिक, रंग और माप को भी शामिल किया गया है। प्रस्तावित हिजाब को पहने हुए महिला सैन्यकर्मियों के रंगीन फोटो संबंधित विभाग में 26 सितंबर तक भेजने के निर्देश दिए गये है।

इसे भी पढ़ें- IPL 2025: इस बार भारत में नहीं बल्कि इन देशों में हो सकता है मेगा ऑक्शन, BCCI ने दिए संकेत 

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?