Home » Home » Israel Lebanon War: मिडिल ईस्ट में कभी भी छिड़ सकती है जंग, नसरुल्लाह की मौत के बाद भारत-पाक में मचा बवाल

Israel Lebanon War: मिडिल ईस्ट में कभी भी छिड़ सकती है जंग, नसरुल्लाह की मौत के बाद भारत-पाक में मचा बवाल

News Portal Development Companies In India

Israel Lebanon War: अपने दुश्मनों के सफाए का मूड बना चुका इजराइल अब किसी की नहीं सुन रहा है। वह एक के बाद एक आतंकी संगठनों पर हमले कर रहा है और उन्हे तबाह कर रहा है। इजराइल ने ये कदम तब उठाया जब फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास ने सात अक्टूबर 2023 को तड़के इजराइल पर हमला कर वहां के हजार से ज्यादा लोगों को मौत के घाट उतार दिया था और सैकड़ों लोगों को बंधक बना लिया था। इस आतंकी हमले के बाद इजराइल के सभी आतंकी संगठनों को खत्म करने की कसम खा ली और वह अपने इस मिशन में तेजी से लगा हुआ है।

इसे भी पढ़ें-  Israel-Hezbollah War: इजराइल ने लेबनान में मचाई तबाही, बौखलाया हिजबुल्लाह, कहा- ‘होगी जवाबी कार्रवाई’

यमन पर भी किया हमला

इजराइल ने सबसे पहले गाजा पट्टी में हमला कर हमास को पूरी तरह से तबाह कर दिया। वहीं अब उसने लेबनान को निशाने पर लिया है। वह लेबनान में मिसाइलें बरसा कर हमास का समर्थन करने वाले आतंकी संगठन हिजबुल्लाह को ख़त्म कर रहा है। इसके साथ ही उसने अब यमन पर भी हमला कर दिया है। वह वहां हूती विद्रोहियों को निशाना बना रहा है।

मध्य बेरुत में भी दागी मिसाइलें

israel lebanon war

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लेबनान में इजराइल का हिजबुल्लाह के खिलाफ मिशन ‘न्यू आर्डर’ अपने चरम पर है। इजराइल की सेना  हिजबुल्ला के ठिकानों पर जमकर बमबारी कर रही हैं। इन हमलों में हिजबुल्ला के चीफ नसरल्लाह समेत कई टॉप कमांडर मारे जा चुके हैं। इजरायल ने सोमावर 30 सितंबर को लेबनान के मध्य बेरूत में  भी हिजबुल्लाह के ठिकानों  को निशाना बनाया। यहां भी उसने एक के बाद सैकड़ों मिसाइलें दागी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, लेबनानी स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से बताया गया है कि इजयरायली हमलों में अब तक 105 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 359 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

इजराइली हमले में कई आतंकी कमांडर ढेर 

बीते एक हफ्ते से जारी इजराइली हमले में हिजबुल्लाह के चीफ हसन नसरल्लाह समेत कई बड़े अधिकारियों की मौत हो चुकी है। गत दिवस यानी 29 सितंबर को आईडीएफ ने हिजबुल्लाह की सेंट्रल काउंसिल के डिप्टी हेड नाबिल कौक को भी मिसाइल हमले में ढेर कर दिया। बता दें कि आईडीएफ के लेबनान में किए जा रहे हमलों में नसरल्लाह की बेटी जैनब, रादवान फोर्सेज का टॉप कमांडर इब्राहिम अकील, कमांडर अहमद वेहबे, अली कराकी, ड्रोन यूनिट का हेड मोहम्मद सुरूर, मिसाइल यूनिट के चीफ इब्राहिम कोबीसी समेत कई बड़े आतंकी कमांडर मौत की नींद सो चुके हैं।

इसे भी पढ़ें- Israel-Hezbollah War: इजराइल ने हिजबुल्लाह के खिलाफ तेज किए हमले, लोगों से घर खाली करने को कहा

नेतन्याहू में ईरान को दी चेतावनी 

israel lebanon war

वहीं हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह की मौत को लेकर बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि वह न कि सिर्फ एक आतंकवादी था, बल्कि वो पूरे पश्चिम एशिया में ईरान के आतंक की सबसे अहम कड़ी था। उन्होंने नसरल्लाह को इजराइल के खिलाफ ईरान का हथियार बताया। इसके साथ ही नेतन्याहू ने  ईरान को चेतावनी देते हुए कहा, ‘वह हमला करने का बिलकुल भी न सोचे, वरना उसका अंजाम बुरा होगा।’ ‘इजराइली पीएम ने कहा, दुनिया में  कोई ऐसी जगह नहीं है जहां हम पहुंच नहीं सकते हैं।’ उन्होंने ये भी कहा, ‘अगर तुम्हें कोई मारने के लिए उठे, तो उसे पहले ही खत्म कर दो।’

अमेरिकी राष्ट्रपति का आया बयान 

इधर नसरल्लाह की मौत के बाद मिडिल ईस्ट में महायुद्ध की आहट तेज हो गई है। दुनिया भर के शिया मुसलमान इसके खिलाफ आवाज उठा रहे हैं और प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं भारत के जम्मू कश्मीर और पाकिस्तान में भी शिया मुसलमानों ने प्रदर्शन कर नसरुल्लाह की मौत पर नाराजगी जताई और लेबनान पर हमले रुकवाने की मांग की। जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती समेत कई नेताओं ने नसरल्लाह की मौत के बाद अपना चुनाव अभियान रोक दिया।

Hezbollah-Israel War

वहीं पाकिस्तान के कराची में भी लोगों ने अमेरिकी दूतावास तक मार्च निकाला। इस दौरान पुलिस और लोगों के बीच झड़प भी हुई। माहौल खराब होता देख पाकिस्तानी पुलिस ने लोगों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और हवाई फायरिंग की। नसरल्लाह की मौत के बाद उपजे इस विरोध को देखते हुए अब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि ‘वह इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्याहू से बात करेंगे।’ बाइडन ने कहा, ‘मिडिल ईस्ट को युद्ध से बचाना चाहिए’

इसे भी पढ़ें- Hezbollah-Israel War: हिजबुल्लाह की कमर तोड़ रहा इजराइल, पहले नसरुल्लाह और अब नबील काऊक को किया ढेर

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?