Home » Home » लखनऊ में विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई, जल निगम के अधिकारियों के ठिकानों पर डाली रेड

लखनऊ में विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई, जल निगम के अधिकारियों के ठिकानों पर डाली रेड

News Portal Development Companies In India
vigilance

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में विजिलेंस की टीम ने आज सुबह बड़ी कार्रवाई की। टीम ने यहां जल निगम के पांच अफसरों के घर रेड डाली। इन सभी के खिलाफ कुछ समय पहले ही आय अधिक संपत्ति का मुकदमा दर्ज हुआ था। ये सभी अधिकारी जल निगम की सीएनडीएस इकाई में पोस्टेड थे और इनके नाम सत्यवीर सिंह चौहान, राघवेंद्र कुमार गुप्ता, अजय रस्तोगी, कमल कुमार खरबंदा और कृष्ण कुमार पटेल हैं।  ये सभी लखनऊ के अलग-अलग क्षेत्रों में रहते हैं।

इसे भी पढ़ें- सावधान! यूपी के इस इलाके में बिक रहा है चीन से लाया केमिकल वाला लहसुन, खरीदने से पहले परख लें…

आठ घंटे तक चली रेड

आय से अधिक संपति मामले में हुई ये छापेमारी आठ घंटे तक चली।  बता दें कि अब तक आय से अधिक संपति के कुल 11 केस दर्ज हो चुके हैं। जांच टीम ने जल निगम के पांचों अधिकारियों के ठिकानों पर एक साथ रेड डाली। छापेमारी की इस कार्रवाई के दौरान अधिकारियों के ठिकानों से करोड़ों रूपये की अघोषित संपत्ति में निवेश के कागजात बरामद हुए। वहीं लाखों के जेवरात भी टीम ने जब्त किये।

निवेश के कई दस्तावेज बरामद

तलाशी अभियान में विजिलेंस टीम को मकान, जमीन, फ़्लैट और गाड़ियों के कागजात के साथ ही अन्य निवेश के दस्तावेज बरामद हुए। इसके अलावा बैंक की  कई पासबुक और  बैंक लॉकर के भी प्रपत्र मिले। अभी अधिकारियों के घरों से टीम को  म्यूच्यूअल फण्ड, बीमा पॉलिसी, पोस्ट ऑफिस और विभिन्न कंपनियों मे निवेश के प्रपत्र भी बरामद हुए।

सर्च वारंट लेकर पहुंची थी टीम

vijelince

जल निगम के इन पांचों अधिकारियों के घरों में सुबह सबेरे हुई इस रेड से हड़कंप  मच गया। बताया जा रहा है कि टीम कोर्ट से सर्च वारंट लेकर इनके ठिकानों पर पहुंची थी। दरअसल इन सभी अधिकारियों के खिलाफ साल 2020 में ही आय से अधिक संपति की शिकायत दर्ज हुई थी। इसी शिकायत को गंभीरता से लेते हुए शासन ने जांच के आदेश दिए थे। जांच में आरोप सही पाए जाने पर इन सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था।

इसे भी पढ़ें- यूपी के संभल में NIA का छापा, एजेंसी ने शिक्षक और टेलर से की पूछताछ, आतंकी कनेक्शन का संदेह

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?