Home » Home » पुणे के पौंड गांव के क्रैश हुआ हेलीकॉप्टर, तीन लोगों की मौत की आशंका, राहत व बचाव कार्य शुरू

पुणे के पौंड गांव के क्रैश हुआ हेलीकॉप्टर, तीन लोगों की मौत की आशंका, राहत व बचाव कार्य शुरू

News Portal Development Companies In India
pune helicopter crash

मुंबई। महाराष्ट्र के पुणे जिले में आज एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। इस हादसे में तीन लोगों की मौत होने की आशंका है। दरअसल, यहां के बावधन इलाके में एक हेलीकॉप्टर  दुर्घटनाग्रस्त (Helicopter crash) हो गया। घटना की खबर मिलते ही पिंपरी चिंचवाड़ पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया। वहीं एंबुलेंस भी मौके पर पहुंच गई है, लेकिन हेलीकॉप्टर में सवार लोगों का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि उसमें सवार तीनों लोगों की मौत हो चुकी होगी। हालांकि हादसे की वजह अभी साफ़ नहीं हो पाई है, लेकिन कहा जा रहा है कि, तकनीकी खामी या फिर कोहरे की वजह से ये हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ होगा।

इसे भी पढ़ें- लखनऊ में विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई, जल निगम के अधिकारियों के ठिकानों पर डाली रेड

आग जा गोला बना हेलीकाप्टर

हादसे की जानकारी देते हुए पुणे जिले की पुलिस ने बताया कि यहां बावधन के पास एक हेलीकाप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। वह देखते ही देखते आग का गोला बन गया। आशंका जताई जा रही है कि इसमें सवार तीन लोगों की मौत हो चुकी होगी। हालांकि हेलीकाप्टर निजी था या सरकारी, इसका पता नहीं चल पाया है। पिंपरी चिंचवाड़ पुलिस ने बताया कि यह घटना सुबह 6.45 बजे के आसपास बावधन के पहाड़ी इलाके में हुई।

24 अगस्त को भी एक हेलीकाप्टर दुर्घटना का शिकार हुआ था

गौरतलब है कि इससे पहले 24 अगस्त को भी पुणे में एक निजी हेलीकाप्टर दुर्घटना का शिकार हो गया था। उसमें कुल चार लोग सवार था। हालांकि जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ था। हेलीकाप्टर में सवार पायलट समेत तीनों यात्रियों को मामूली चोटें आई थीं। ये हादसा पुणे के पौंड गांव में हुआ था। इस हादसे की जानकारी देते ही पुणे के पुलिस अधीक्षक पंकज देशमुख ने बताया था कि हवा से अचानक लगने वाले झटकों के कारण शनिवार दोपहर करीब 2.15 बजे हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था। ये हेलीकॉप्टर एक निजी विमानन कंपनी का था, जो मुंबई से हैदराबाद जा रहा था। हादसे का शिकार होने के बाद हेलिकॉप्टर दोपहर दो बजे के बाद कोंढवले गांव में गिरा। हादसे के तुरंत बाद वहां मौजूद  स्थानीय लोगों ने राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया था।

PUNE HELICOPTER

मौसम खराब होने की वजह से हुआ था हादसा

पुलिस का कहना था कि जब हेलिकॉप्टर मुंबई से उड़ा था, तब मौसम अच्छा था, लेकिन पौंड क्षेत्र में पहुंचते ही खराब मौसम की वजह से मुश्किलें आने लगीं। दरअसल,  वहां पिछली रात से बारिश हो रही थी। ऐसे में पायलट ने हेलिकॉप्टर को उतारने की कोशिश की, लेकिन वह एक बबूल के पेड़ से टकरा गया और फिर जमीन पर गिर गया।  हेलिकॉप्टर में कैप्टन आनंद समेत वीर भाटिया, अमर दीप सिंह और एसपी राम सवार थे।

इसे भी पढ़ें- संबंध बनाने के बाद GF को होने लगी हैवी ब्लीडिंग, इंटरनेट पर इलाज खोजता रहा BF, फिर किया ये घिनौना काम

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?