



Hair Color Tips: बालों में असमय आ रही सफेदी को छिपाने और उन्हें स्टाइलिश लुक देने के लिए हेयर कलर का इस्तेमाल अब आम हो गया है, लेकिन अगर यह एक सप्ताह के भीतर फीका पड़ने लगे या फिर हटने लगे तो बेहद खराब लगने लगता है। इस आर्टिकल में हम आपको हेयर कलर से जुड़ी कुछ आम गलतियों के बारे में बताएंगे जो लोग जाने-अनजाने में कर बैठते हैं और बालों की खूबसूरती बिगाड़ देते हैं।
इसे भी पढ़ें-Burn Treatment: पटाखे फोड़ते समय अगर जल जाएं, तो तुरंत करें ये घरेलू उपाय, मिलेगी राहत
बालों को कलर करते समय इन गलतियों से बचें
आज के समय में हल्के से भी बाल सफेद हुए तो उन्हें कलर करके छिपा दिया जाता है। इसके लिए बाज़ार में तमाम तरह के स्टाइलिश कलर मौजूद हैं। महंगे से लेकर सस्ते तक कई प्रकार के कलर आसानी से मिल जाते हैं। पुरुष और महिलाएं अपने लुक के हिसाब से अलग-अलग कलर का इस्तेमाल करते हैं। कई बार किसी अच्छे और महंगे हेयर सैलून में बालों को कलर करवाने के बाद भी ये थोड़े ही समय में खराब हो जाते हैं। माना जाता है कि बालों का रंग फीका पड़ने की वजह वह गलतियां हो सकती हैं जिन्हें आप अनजाने में ही करते हैं। आइए जानते हैं क्या हैं वह गलतियां।
गर्म पानी का उपयोग करना
हेयर कलर कराने के बाद उनकी एक्स्ट्रा देखभाल करनी होती है। कुछ लोग सर्दियों में बालों को कलर करने के बाद गर्म पानी से धोते हैं। ऐसा करने से बालों में लगे कलर का रंग फीका पड़ने लगता है। वहीं बहुत अधिक गर्म पानी का उपयोग करने से आपके बालों का प्राकृतिक रंग भी फीका पड़ जाता। साथ ही बालों में रूखापन और अन्य समस्याएं भी बढ़ जाती हैंइ सलिए बालों को गर्म पानी से धोने से बचना चाहिए। चाहे उसे कलर कराया हो या नहीं।
हीटिंग टूल्स का इस्तेमाल
महिलाएं अपने बालों को रंगने के बाद उन्हें और अधिक स्टाइलिश बनाने के लिए हीटिंग टूल्स का इस्तेमाल करती हैं। इससे वह बालों को सीधा या फिर कर्ल करती हैं। ब्यूटी एक्सपर्ट्स का का कहना है कि बालों को हीट मिलने से उनका रंग फीका पड़ने लगता है। भले ही आपके बालों के कलर हुआ हो या न हो। ऐसे स्टाइलिंग टूल का उपयोग कम से कम करना चाहिए। यह न सिर्फ आपके बालों को कमजोर करते हैं बल्कि उन्हें रूखा भी बनाते हैं। हेयर स्ट्रेट कराने के बाद महिलाएं अक्सर हीटिंग टूल्स का इस्तेमाल करती हैं, जिससे एक समय के बाद बाल झाड़ू जैसे लगने लगते हैं।
गलत रंग न चुनें
अगर आप हेयर कलर करा रहे हैं, तो इस बात का ध्यान रखें कि जो हेयर कलर इस्तेमाल किया जा रहा है वह कितना प्रभावी है। कई बार पैसे बचाने के चक्कर में लोग अपने बालों पर ऐसे उत्पादों का उपयोग कर लेते हैं जो बालों की सेहत के लिए नुकसानदायक साबित होते हैं। इससे न केवल बाल समय से पहले झड़ने लगते हैं बल्कि बाल कमजोर भी हो जाते हैं। जरूरी नहीं महंगा प्रोडक्ट बेस्ट रिजल्ट दें, लेकिन अधिकांश मामलों में वहीं सही होता है। खराब प्रोडक्ट का यूज बालों की हेल्थ को लंबे समय तक प्रभावित करता है।