



Elections in America: दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र अमेरिका में 5 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव होंगे। इस बार डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। चुनावी सरगर्मियों के बीच पूरी दुनिया की नजरें अमेरिका पर टिकी हैं। नतीजों के अलावा एग्जिट पोल भी प्रकाशित हुए हैं, जो काफी चौंकाने वाले हैं।
इसे भी पढ़ें-चुनाव कैंपेन के बीच McDonald&# पहुंचे ट्रंप, सर्व किया खाना, भारतीय जोड़े से की गुफ्तगू
कड़े मुकाबले के असार
स्विंग राज्यों (वे स्थान जहां चुनाव परिणाम मायने रख सकते हैं) के आंकड़े कड़े मुकाबले की तस्वीर दिखा रहे हैं। हालांकि, राष्ट्रीय जनमत सर्वेक्षणों में कमला हैरिस थोड़ा आगे हैं। आइए एक नजर डालते हैं अमेरिका में हुए चुनावी सर्वेक्षण पर…
राष्ट्रीय सर्वेक्षणों में कौन किससे आगे?
एनबीसी न्यूज (अक्टूबर 29-नवंबर 1) द्वारा किए गए एक सर्वेक्षण में पाया गया कि उपराष्ट्रपति कमला हैरिस, डेमोक्रेटिक उम्मीदवार और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प, रिपब्लिकन उम्मीदवार, 49 -49 प्रतिशत के बीच बराबरी पर हैं।
एमर्सन कॉलेज पोल (29 अक्टूबर-1 नवंबर) का अनुमान है कि उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को 49 -49 प्रतिशत वोट मिलेंगे।
इप्सोस पोल (एबीसी न्यूज, 28-31 अक्टूबर) के अनुसार, उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बीच 3 प्रतिशत का अंतर है, कमला हैरिस 49 प्रतिशत वोट के साथ आगे हैं और ट्रम्प को 46 प्रतिशत वोट मिलेंगे।
उधर एटलसइंटेल पोल में, डोनाल्ड ट्रम्प कमला हैरिस से 2 प्रतिशत अंकों से आगे नजर आ रहे हैं। इस स्थिति में, दोनों संख्याएं 50 और 48 हैं।
स्विंग स्टेट्स से जुड़े सर्वेक्षण के आंकड़े
राज्य (चुनावी वोट) कमला हैरिस डोनाल्ड ट्रंप
नेवादा (6) 46 49
नॉर्थ कैरोलिना (16) 48 46
विस्कॉन्सिन (10) 49 47
जॉर्जिया (16) 48 47
पेंसिल्वेनिया (19) 48 48
मिशिगन (15) 47 47
एरिज़ोना (11) 45 49
इसे भी पढ़ें- पूर्व मॉडल का आरोप, ट्रंप ने मेरे प्राइवेट पार्ट्स को टच किया, पूर्व राष्ट्रपति बोले-‘राजनीति से प्रेरित है आरोप’