हरदोई। Tragic accident: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र में एक तेज रफ्तार टैम्पो बेकाबू होकर पलट गया। इस घटना में 10 लोगों की मौत हो गई जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि हादसा बिल्हौर-कटरा स्टेट हाईवे पर रोशनपुर के पास हुआ। यहां एक डीसीएम के अचानक से टैंपो के सामने आ जाने से वह अनियंत्रित होकर पलट गया। सूचना पहुंची पुलिस ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घायलों को तत्काल उपचार के लिए भेजा गया। बताया जा है कि टैंपो में सवार सात यात्रियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी जबकि तीन ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के दौरान दमतोड़ दिया।
इसे भी पढ़ें-दर्दनाक हादसा: ट्रेलर की टक्कर से बाइक सवार महिला समेत दो लोगों की मौत
मृतकों में पांच महिलाएं, दो लड़कियां और एक बच्चा
जानकारी के मुताबिक, टैंपो का यात्रा कर रहे पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मृतकों में पांच महिलाएं, दो लड़कियां, एक बच्चा और दो पुरुष शामिल हैं। पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए बिलग्राम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया है। वहीं शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना की सूचना पाकर जिला मुख्यालय से पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गये हैं। उधर, घटना के बाद डीसीएम चालक और उसका सहायक मौके से फरार हो गया है। पुलिस शवों की शिनाख्त करने में जुटी है।
सीएम योगी ने जताया दुःख
सीएम योगी को बिलग्राम क्षेत्र में हुए भीषण सड़क हादसे में मारे गये लोगों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना जताई है। उन्होंने अधिकारियों को तुरंत घटनास्थल पर पहुंचने और घायलों के इलाज के लिए आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।
इसे भी पढ़ें- दिल्ली में दर्दनाक हादसा, फ़्लैट में लगी आग, एक की मौत, चार झुलसे