Home » आज फोकस में » लद्दाख में शुरू हुआ ‘जोरावर’ का फ़ाइनल प्रशिक्षण, जल्द ही बनेगा सेना का हिस्सा

लद्दाख में शुरू हुआ ‘जोरावर’ का फ़ाइनल प्रशिक्षण, जल्द ही बनेगा सेना का हिस्सा

News Portal Development Companies In India
ZORAWAR

नई दिल्ली।  भारतीय सेना को जल्द ही स्वदेशी लाइट टैंक ‘जोरावर’ (Joravar Tank) मिलेगा। इसका अंतिम परीक्षण गुरुवार को लद्दाख में शुरू हो गया। इससे पहले मैदानी और रेगिस्तानी इलाकों में इसका सफल परीक्षण किया जा चुका है। अगर यह परीक्षण सफल रहा तो जोरावर टैंक को अगले साल सेना में शामिल कर लिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें- Bihar STET Result 2024: BSEB ने जारी किया माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा का रिजल्ट जारी, इस लिंक से देखें

‘ज़ोरावर’ का अंतिम परीक्षण 21 नवंबर से 15 दिसंबर तक लद्दाख की ऊंची चोटियों पर किया जायेगा। अभी तक इसका परीक्षण पहले राजस्थान के रेगिस्तानी इलाकों और मैदानी इलाकों में किया गया था, जहां यह सेना की उम्मीदों पर खरा उतरा था। सफल परीक्षणों के बाद अगले साल यानी 2025 में इसे सेना को सौंप दिया जायेगा।

चीन से मुकाबला करने को तैयार

ज़ोरावर टैंक की आवश्यकता गलवान दंगों के बाद से ज्यादा महसूस की जाने लगी थी। जब चीन ने अपने ZTQ-15 ब्लैक पैंथर लाइट बैटल टैंक को लद्दाख सीमा पर तैनात किया। इसके बाद सेना ने हल्के टैंकों की जरूरत पर बल दिया। इसके बाद से जोरावर टैंक पर काम शुरू हुआ। इसे बनाने में 4 साल का समय लग गया। इस टैंक का निर्माण डीआरडीओ और L$T ने मिलकर किया है।

ज़ोरावर टैंक की खूबियां

यह एक तेज तर्रार टैंक है। ये लेजर, मशीन गन और एंटी टैंक मिसाइल जैसे आधुनिक हथियारों से लैस है। इसका वज़न 25 टन है, जो अन्य टैंकों से लगभग आधा है। यह 105 मिमी की शक्तिशाली बंदूक से सुसज्जित है और इसे महज तीन सैनिकों द्वारा ही संचालित किया जा सकता है।

सैन्य जरूरतों के लिए तैयार

Zoravar,

ज़ोरावल टैंक को मारक क्षमता, गतिशीलता और सुरक्षा के मानदंडों के आधार पर डिजाइन किया गया है। इसके हल्के वजन के कारण इसकी तैनात ऊंचाई वाले क्षेत्रों में की जा सकती है। इसे विमान द्वारा वहां आसानी से पहुंचाया जा सकता है। फ़िलहाल सेना ने 359 हल्के टैंकों की आवश्यकता बताई है। हालांकि अभी तक केवल 59 टैंकों का ही ऑर्डर दिया गया है। ये टैंक सेना के पुराने टी-72 टैंकों की जगह लेंगे।

 लद्दाख के विजेता जोरावर के नाम पर रखा गया है नाम 

ज़ोरावर टैंक का नाम जनरल ज़ोरावर सिंह कालिया के नाम पर रखा गया है। डोगरा शासन के दौरान जनरल जोरावर सिंह ने लद्दाख, तिब्बत और गिलगित-बलिस्तान पर विजय प्राप्त की थी। उन्होंने किश्तवाड़ के राज्यपाल के रूप में भी कार्य किया था।

इसे भी पढ़ें-  Delhi Assembly Election: ‘आप’ ने जारी की कैंडिडेट्स की लिस्ट, BJP-कांग्रेस के इन 6 बागियों को भी दिया टिकट

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?