Home » आज फोकस में » Sambhal Violence: सड़कों पर पसरा सन्नाटा, छावनी में तब्दील शहर, कल बंद रहेंगे 8वीं तक के स्कूल

Sambhal Violence: सड़कों पर पसरा सन्नाटा, छावनी में तब्दील शहर, कल बंद रहेंगे 8वीं तक के स्कूल

News Portal Development Companies In India

संभल। Sambhal Violence: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में मस्जिद के सर्वे के दौरान रविवार को अचानक से हिंसा भड़क गई। यहां भीड़ ने अचानक से पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया और आगजनी करने लगे। जवाब में पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और भीड़ को तितर बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया। इस घटना में तीन उपद्रवियों की मौत हो गई। वहीं बीस से अधिक पुलिसकर्मी घायल हो गये।

इसे भी पढ़ें- Sambhal Jama Masjid Controversy: विवादित पोस्ट के बाद बढ़ाई गई सतर्कता, ड्रोन से रखी जा रही पूरे शहर पर नजर

भारी संख्या में तैनात था पुलिस बल

Sambhal Violence

हिंसा की जानकारी देते हुए मुरादाबाद के कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह ने बताया कि हिंसा में मारे गये तीनों उपद्रवियों के नाम नोमान, नईम और बिलाल है। उन्होंने कहा कि, सर्वे के लिए शनिवार को इंतजामिया कमेटी को बुलाया गया था। सर्वे का काम रविवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे शुरू हुआ और 10 बजे तक पूरा भी हो गया। अधिकारी ने कहा, इस वक्त तक सर्वे करने आई टीम पर कोई पथराव नहीं हुआ था। कमिश्नर ने ये भी बताया कि खुफिया इनपुट के आधार पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये गये थे।

 

घटना की न्यायिक जांच होगी 

अधिकारी के मुताबिक,जैसे ही मस्जिद ने जांच पूरी होने की घोषणा की, पथराव शुरू हो गया। वहां फायरिंग होने लगी, अचानक से भीड़ आ गई। अधिकारी ने स्पष्ट किया कि हिंसा में कोई नमाजी नहीं था। यहां सुबह 10 बजे तक सब कुछ नार्मल था। नखासा थाना क्षेत्र में सबसे ज्यादा पथराव हुआ। अधिकारी ने बताया, हालात अब काबू में है। मामले की न्यायिक जांच होगी।

20 पुलिस कर्मी जख्मी

कमिश्नर आंजनेय ने बताया कि हिंसा में चार पुलिस अधिकारी और 20 पुलिस कर्मी  घायल हो गए है। एक डिप्टी कलेक्टर भी घायल हो गये।  उन्होंने स्पष्ट किया कि पुलिस  की तरफ से फायरिंग नहीं की गई। उन्होंने यह भी कहा कि मस्जिद के इमाम न जांच में पूरा सहयोग किया था।उन्होंने ये भी स्पष्ट किया कि बिलाल के शव की प्रारंभिक जांच में गोली लगने की बात सामने नहीं आई है। फ़िलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट के इंतजार हो रहा है।

पुलिस की गाड़ियों को बनाया गया निशाना

Sambhal Violence

घटना के बारे में बात करते ही एसपी कृष्ण कुमार ने बताया कि, ‘पत्थरबाजों ने पुलिसकर्मियों को निशाना बनाने के मकसद से उनके वाहनों में आग लगाई।  अब उनके खिलाफ एनएसए के तहत कारवाई की जाएगी। घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से इन सभी लोगों की पहचान कर ली गई है और उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा, दंगाइयों ने पूरी योजना के तहत पुलिस की गाड़ियों को निशाना और उनमें आग लगाई, जबकि वहां मौजूद आम लोगों की गाड़ियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया गया।

छावनी में तब्दील हुआ संभाल 

Sambhal Violence

हिंसा के बाद से पूरा संभल शहर छावनी में तब्दील कर दिया गया है। यहां के चंदौसी चौराहा, शंकर चौराहा, अस्पताल चौराहा, यशोदा चौराहा समेत सभी प्रमुख चौराहों पर बैरिकेडिंग लगाकर आम लोगों को रोक दिया गया। इन रास्तों से गुजरने वालों को अन्य मार्गों पर भेजा जा रहा है। पूरे शहर में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है। शहर की सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। इस हिंसक घटना के बाद प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड़ में है और स्थिति पर करीब से नजर बनाये हुए है।  बवाल के बाद जिले की इंटरनेट सेवाएं बाधित कर दी गई हैं। यहां अगले 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद रखने  के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही 25 नवंबर को आठवीं तक के स्कूलों के भी बंद रखें का आदेश दिया गया है।

इसे भी पढ़ें- तौकीर रजा ने फिर दिया भड़काऊ बयान, कहा- ‘अंदर भर रहा है ज्वालामुखी, फट जायेगा’

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?