Home » आज फोकस में » Onion Price: यहां मिल रही 35 रुपए किलो प्याज, क्या आपको पता है

Onion Price: यहां मिल रही 35 रुपए किलो प्याज, क्या आपको पता है

News Portal Development Companies In India

Onion Price: वैसे तो सर्दियों का सीजन शुरू होते ही प्याज के दाम गिरने लगते हैं, लेकिन इस बार ऐसा होता नहीं नजर आ रहा है। इस साल सर्दियां शुरू हो चुकी हैं।  बावजूद इसके आम जनता को सस्ते प्याज का लाभ नहीं मिल रहा है। नए प्याज की आवक के बाद भी सब्जी मंडियों में प्याज की अधिक आपूर्ति नहीं हो रही है।  यही वजह है कि प्याज के दामों के कोई कमी नहीं आ रही है। आज भी प्याज कहीं 50 रुपये प्रति किलो तो कहीं 60 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रही है। ऐसे में अब सरकार आम लोगों को सस्ता प्याज मुहैया कराने के लिए कुछ ठोस कदम उठा रही है। आइए जानते कहां-कहां मिल रहा है सस्ता प्याज।

इसे भी पढ़ें- Vegetables Hike: आसमान छू रहे सब्जियों के दाम, प्याज के साथ टमाटर और हरी सब्जियों ने भी बिगाड़ा बजट 

सरकार ने शुरू की वेजिटेबल वैन 

Onion Price

भारत सरकार की पहले के बाद कुछ स्थानों पर 35 रूपये प्रति किलो के हिसाब से प्याज बिक रही है। इस पहल के तहत मौजूदा समय में उत्तर प्रदेश और बिहार में प्याज के लिए वेजिटेबल वैन की व्यवस्था गई है। इन वैन्स पर 35 रूपये में प्याज मिल रही हैं।

 ये है लोकेशन 

उत्तर प्रदेश के वाराणसी, सोनभद्र, मिर्जापुर में कई जगहों पर 35 रुपये प्रति किलो के हिसाब से प्याज बिक रही है। वाराणसी में 25 जगहों पर सरकारी वैन के माध्यम से सस्ती प्याज बेंची जा रही है। वहीं सोनभद्र में 14 जगहों पर सस्ती प्याज बिक रही है। मिर्जापुर में 15 जगहों पर सरकारी वैन के जरिए 35 रुपये किलो प्याज मुहैया कराई जा रही है।

बिहार में भी बिक रही सस्ती प्याज  

बिहार के के तीन शहरों में भी वैन के जरिये सस्ती प्याज बेंची जा रही है। यहां सूबे की राजधानी पटना, आरा और बक्सर में 35 रूपये प्रति किलो के हिसाब से प्याज बिक रही है। बक्सर के 12 जगहों पर, आरा में 6 जगहों पर और पटना में 8 जगहों पर सरकार सस्ती प्याज उपलब्ध करा रही है।

इसे भी पढ़ें- Onion Prices: रुला रहा प्याज, सरकार के दखल के बाद भी नहीं मिली राहत

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?