



दिल्ली। Shootout In Delhi: दिल्ली के फर्श बाजार इलाके में शनिवार सुबह बदमाशों ने एक कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। मृतक की पहचान सुनील जैन (52) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग की। डीसीपी शाहदरा प्रशांत गौतम ने कहा कि अपराध जांच टीम को मौके पर बुलाया गया है और मामले की जांच की जा रही है। इस घटना के बाद दिल्ली सरकार ने कानून व्यवस्था को लेकर केंद्र की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है।
यमुना स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स में घटी घटना
जानकारी के मुताबिक, बदमाशों ने सुनील जैन पर उस वक्त फायरिंग की जब वह शनिवार को सुबह टहल कर फर्श बाजार के यमुना स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स में लौट रहे थे। मृत कारोबारी कृष्णा नगर के रहने वाले थे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि शनिवार की सुबह उन्हें यमुना स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स के पास एक शख्स को गोली मारने की खबर मिली। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जमीन पर खून से लथपथ पड़े सुनील जैन को तत्काल पास के अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
अमित शाह जी ने दिल्ली को बर्बाद कर दिया। दिल्ली को जंगल राज बना दिया। चारों तरफ़ लोग दहशत की ज़िंदगी जी रहे हैं। बीजेपी से अब दिल्ली की क़ानून व्यवस्था नहीं संभल रही। दिल्ली वालों को एकजुट होकर आवाज़ उठानी होगी। https://t.co/UDmn45100o
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 7, 2024
आप नेता ने बीजेपी को घेरा
इस घटना के बाद बीजेपी पर निशाना साधते हुए दिल्ली सरकार के मंत्री और आप नेता सौरभ भारद्वाज ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा है कि ‘क्राइम कैपिटल- शाहदरा इलाके में सुबह ही गोलियों की आवाज सुनाई दी, जब बर्तन व्यापारी सुनील जैन मॉर्निंग वॉक करके अपनी स्कूटी से वापस घर लौट रहे थे, तभी बदमाशों ने रोक कर उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने सुनील जैन पर 6 से 7 राउंड फायर किये और सभी गोलियां उन्हें लगीं, जिससे उनकी मौत हो गई।
केजरीवाल बोले- ‘दिल्ली में जंगलराज है’
आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय नेता और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सौरभ भारद्वाज की एक्स पोस्ट को रिट्वीट करते हुए लिखा, ”अमित शाह जी ने दिल्ली को बर्बाद कर दिया है।’ दिल्ली में जंगलराज हो गया है। अब दिल्ली में कानून-व्यवस्था नहीं रह गई है। दिल्ली के लोगों को एकजुट होकर अपनी आवाज उठानी चाहिए।’
इसे भी पढ़ें- NCP के नेता बाबा सिद्दीकी गोली मार कर हत्या, नेताओं ने जताया शोक, कानून व्यवस्था पर उठी उंगली