Home » आज फोकस में » Covid Virus: कोविड को लेकर सामने आई WHO की रिपोर्ट, देखकर सहमे स्वास्थ्य विशेषज्ञ

Covid Virus: कोविड को लेकर सामने आई WHO की रिपोर्ट, देखकर सहमे स्वास्थ्य विशेषज्ञ

News Portal Development Companies In India

नई दिल्ली। Covid Virus: कोरोना एक ऐसा नाम है जिसे सुनकर आज भी लोग दहशत में आ जाते हैं। इस महामारी ने सिर्फ एक देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में तबाही मचा दी थी। लाखों-करोड़ों लोगों को इसने अपना शिकार बना लिया। तमाम देशों की अर्थव्यवस्था चौपट हो गई थी। हालांकि धीरे-धीरे स्थितियां सामान्य हुईं और कोरोना का प्रकोप लगभग खत्म हो गया। कामकाज की गतिविधियां भी सामान्य हो गईं। लोग अपने काम धंधे में फिर से जुट गये हैं। वहीं अब एक बार फिर से चौंकाने वाली  खबर आ रही है। दरअसल, विश्व स्वास्थ्य संगठन की एक रिपोर्ट सामने आ रही है, जिसके मुताबिक़ कोरोना अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। ऐसे में इसे हल्के में लेने की गलती नहीं करनी चाहिए। आइए जानते हैं डब्ल्यू एच ओ की रिपोर्ट में क्या है…

इसे भी पढ़ें- यूरोप में तबाही मचा रहा कोरोना का नया वेरियंट, जानें कितना खतरनाक है, क्या भारत को भी

हर हफ्ते हो रही 17 हाजर से अधिक लोगों की मौत 

गौरतलब है कि, जुलाई 2024 में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने एक बयान जारी कर कहा था कि कोरोना वायरस अभी भी दुनिया भर में हजारों लोगों को संक्रमित कर रहा है। इतना ही नहीं इसकी वजह से हर हफ्ते 17 हजार से अधिक लोगों की मौत हो रही है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए WHO ने चिंता जताई थी और लोगों को इससे बबचने के लिए सावधानियां बरतने की सलाह दी थी।

सभी को लगवा लेना चाहिए कोविड का टीका 

विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि कोरोना से बचने के लिए सभी को कोविड का टीका हर हाल में लगवा लेना चाहिए ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इससे बचाया जा सके।  WHO के महानिदेशक टेड्रोस एडनोम घेब्येयियस ने वैक्सीनेशन की कमी को लेकर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि कोविड वैक्सीनेशन में आ रही गिरावट गंभीर खतरे की वजह बन सकती है। आंकड़ों के मुताबिक, 60 साल से अधिक उम्र के लोगों और स्वास्थ्य कर्मियों में वैक्सीन कवरेज अब धीरे-धीरे कम हो रही है। डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि जिन लोगों को कोविड से संक्रमण का खतरा अधिक है, उन्हें हर साल कोविड का टीका लगवाना चाहिए।

 कोविड से बचने के लिए अपनाएं ये उपाय 
  • भीड़ वाली जगह पर जाते समय मास्क पहनें
  •  खांसने या छींकने के बाद हाथ जरूर धोएं
  •   आस पास साफ़ सफाई जरूर रखें
  •   साबुन या अल्कोहल वाले हैंड रब से लगातार हाथ धोएं
  •  खाने में इम्युनिटी मजबूत करने वाली चीजों का इस्तेमाल करें
कोरोना वायरस संक्रमित लोग क्या करें  
  •  घर पर रहें, दूसरों से दूरी बना कर रखें
  •  डॉक्टर की सलाह को मानें और उन्हीं के हिसाब से अपनी दिनचर्या रखें।
  •  अपनी सेहत की नियमित तौर पर निगरानी करें और खान पान पर ध्यान दें।
  •  जरूरत पड़ने पर डॉक्टर से संपर्क करें, लापरवाही भारी पड़ सकती है।

इसे भी पढ़ें- कोरोना से भी खतरनाक है ये वायरस, केरल में पसार रहा पांव, एक्सपर्ट्स ने दी बचने की सलाह

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?