नई दिल्ली। PIL In Supreme Court: हरियाणा-पंजाब शंभू बॉर्डर और पंजाब के अन्य हाईवे को खुलवाने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है। कोर्ट इस याचिका पर कल सोमवार 9 दिसंबर को सुनवाई करेगा। याचिकाकर्ता ने कहा है कि किसान आंदोलन के कारण शंभू बॉर्डर लंबे समय से बंद हैं। वहीं अब किसान यूनियनों ने पंजाब में अन्य राजमार्गों को अवरुद्ध कर दिया है। यह न केवल अवैध है, बल्कि अन्य नागरिकों के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन भी है। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट को केंद्र और राज्य सरकारों से सभी सड़कों को खुलवाने का आदेश देना चाहिए।
इसे भी पढ़ें- Farmers Protest: अब आठ दिसंबर को दिल्ली कूच करेंगे किसान
कल होगी सुनवाई
याचिका में कहा गया है कि राज्य में विभिन्न स्थानों पर किसानों और किसान यूनियनों द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण किया गया है। सड़कों को अवरुद्ध किया गया है। जनहित याचिका में पंजाब, हरियाणा और भारत संघ राज्यों को किसानों के विरोध प्रदर्शन पर प्रतिबंध हटाने और यह सुनिश्चित करने का निर्देश देने की मांग की गई है कि सभी राष्ट्रीय राजमार्ग और रेलवे लाइनें किसानों द्वारा अवरुद्ध न की जाए। जनहित याचिका में आम जनता के लिए सुगम यात्रा सुनिश्चित करने के लिए राज्यों और केंद्र से निर्देश देने की मांग की गई है। सुप्रीम कोर्ट इस मामले पर 9 दिसंबर को सुनवाई करेगा।
इसे भी पढ़ें- Farmers Protest: आज जीरो प्वाइंट पर फिर जुटेंगे किसान, करेंगे दिल्ली कूच