बांग्लादेश। Bangladesh Air Force: भारत के साथ खराब रिश्तों के बीच बांग्लादेश अपनी वायुसेना को आधुनिक बनाने में जुटा है। इसके लिए बांग्लादेश अब चीन के साथ हाथ मिलाने की तैयारी कर रहा है। बांग्लादेश वायु सेना प्रमुख मार्शल हसन महमूद खान ने एक बयान में लड़ाकू विमानों और लड़ाकू हेलीकॉप्टरों के आधुनिकीकरण पर जोर दिया और चीन से लड़ाकू विमानों की खरीद की ओर इशारा किया।
इसे भी पढ़ें- Pawan Kalyan: भड़का पवन कल्याण का गुस्सा, कहा- ‘बांग्लादेश के हालात पर चुप क्यों है दुनिया’
चीन से खरीदेगा J-10C मल्टी-रोल फाइटर जेट
IDRW की रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश अपनी वायु शक्ति को बढ़ाने के लिए चीन से J-10C मल्टी-रोल फाइटर जेट खरीद सकता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि बांग्लादेश पहले चरण में अपनी वायुसेना के लिए 16 जे-10सी लड़ाकू विमान खरीदने की योजना बना रहा है। अगर बांग्लादेश, चीन से ये सामान खरीदता हो तो पाकिस्तान के बाद वह चीन से फाइटर जेट खरीदने वाला दूसरा पड़ोसी देश बन जाएगा। लड़ाकू विमानों के अलावा, बांग्लादेश लड़ाकू हेलीकॉप्टर हासिल करने पर भी ध्यान केंद्रित कर रहा है, जो नजदीकी हवाई सहायता और टैंक-रोधी अभियानों जैसे मिशनों के लिए महत्वपूर्ण हैं।
चीन निर्मित J-10C की ताकत
चीन निर्मित J-10C जेट चौथी पीढ़ी का फाइटर जेट है जो जमीन और हवाई दोनों मिशनों को अंजाम देने में सक्षम है। चीन के J-10C में न केवल उन्नत एयरबोर्न रडार और AESA सिस्टम हैं, बल्कि यह आधुनिक हथियार तैनात करने में भी सक्षम है, इसलिए चीन शक्तिशाली लड़ाकू विमान खरीदना चाहता है। बांग्लादेश का ये कदम साफ़ बताता है कि वह खुद को एयर डिफेन्स के तौर पर काफी मजबूत करने की तैयारी कर रहा है।
पाकिस्तान भी चीन से खरीद रहा है हथियार
इससे पहले चीन ये विमान पाकिस्तान को बेच चुका है, जो फिलहाल इसका इस्तेमाल कर रहा है। हाल ही में, पाकिस्तान ने चीन से पांचवीं पीढ़ी के जे-35 लड़ाकू विमान खरीदने की मंजूरी दी थी। चीन ने दावा किया कि उसका फाइटर जेट अमेरिकी F-35 फाइटर जेट के बराबर है। कहा जा रहा है कि अगले दो वर्ष के अंदर पाकिस्तान के लिए डिलीवरी शुरू कर दी जाएगी।
इसे भी पढ़ें- Ramayana Fair In Ayodhya: संभल और बांग्लादेश में वहीं हो रहा है, जो कभी बाबर ने अयोध्या में किया था: सीएम योगी