Home » आज फोकस में » Delhi Weather Report: दिल्ली में शुरू हुई बारिश, सर्दी और कोहरा भी करेगा लोगों को परेशान

Delhi Weather Report: दिल्ली में शुरू हुई बारिश, सर्दी और कोहरा भी करेगा लोगों को परेशान

News Portal Development Companies In India
Delhi Weather Report

नई दिल्ली। Delhi Weather Report: दिल्ली के लोगों अब कड़ाके की ठंड झेलनी पड़ रही है। इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी के लोगों को बारिश भी सताने लगी है।  जी हां आज दिल्ली की सुबह रिमझिम बारिश के साथ हुई। आईएमडी ने दिल्ली में अगले पांच दिनों के लिए बारिश की चेतावनी जारी की है। साथ ही ये भी कहा है कि अगले कुछ दिन दिल्लीवासियों के लिए काफी मुश्किल भरे हो सकते हैं।

 इसे भी पढ़ें-Weather Report: दिल्ली में कोहरे का अलर्ट, ठंड और वायु प्रदूषण ने भी किया जीना मुहाल

हीटर का सहारा लेने को मजबूर होंगे लोग

दिल्ली में सोमवार को सुबह से हल्की बारिश हो रही है। साथ ही कोहरे का असर भी यहां के लोगों के  जीवन पर दिखने लगा है। यहां न्यूनतम तापमान 8 डिग्री और अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में घना कोहरा छा सकता है और तापमान कम हो सकता है। लोग ठंड से बचने के लिए आग और हीटर का सहारा लेने को मजबूर होंगे। ऐसा दक्षिण बंगाल की खाड़ी में चक्रवात के हालात बनने, पश्चिमी विक्षोभ और उत्तर भारत के पहाड़ों में बर्फबारी के कारण होगा।

खराब हुई दिल्ली की हवा 

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली में हवा की गुणवत्ता रविवार को खराब हो गई थी। यहां का  24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शाम 4 बजे 409 तक पहुंच गया था, जो बेहद ‘गंभीर’ श्रेणी का माना जाता है। रविवार को, राजधानी क्षेत्र में PM2.5 का स्तर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया था। इसे  39 में से 37 वायु गुणवत्ता निगरानी स्टेशनों ने “गंभीर” श्रेणी का बताया था।

अभी भी लागू है ग्रैप-4 

दिल्ली में अभी भी अपने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) के चौथे चरण को लागू है, जिसमें प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए कड़े उपाय शामिल हैं। कुछ क्षेत्रों में AQI मान 474 तक दर्ज किया गया है। शनिवार को, AQI रीडिंग 370 थी, जो “बहुत खराब” श्रेणी की मानी जाती है। बता दें कि शून्य से 50 तक का  AQI अच्छा माना जाता है।  51-100 तज का संतोषजनक, 101-200 तक का मध्यम, 201-300 तक का खराब, 301-400 तक का बेहद  खराब और 401-500 तक के एक्यूआई को गंभीर श्रेणी का माना जाता है।

 इसे भी पढ़ें- UP Weather: ठंड से कांपा उत्तर प्रदेश, अभी और गिरेगा पारा

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?